Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क मरम्मत के लिए किया डेढ़ घंटे बाइपास जाम, ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी https://ift.tt/3ed7Zpl

गर्दनीबाग थाना इलाके में स्थित भीखाचक के लाेगाें ने माेहल्ले की सड़क जर्जर हाेने की वजह से लाेगाें ने बाइपास काे जाम कर दिया। सैकड़ाें की तादाद में पहुंचे लाेगाें ने भीखाचक माेड़ के पास जाम लगाकर जमकर हंगामा व नारेबाजी की। सुबह 11 बजे से करीब 12:30 बजे तक लाेगाें ने जाम रखा। इस दाैरान वाहनाें की लंबी कतार लग गई। जाम कर रहे लाेगाें ने बताया कि कई साल से राेड खराब है।

हालत यह है कि लाेगाें का पैदल चलना मुहाल है। राेड जर्जर रहने की वजह से लाेग गिर जाते हैं। बाइक वाले अक्सर हादसे का शिकार हाे जाते हैं। कई बार अधिकारियाें काे इसकी जानकारी दी गई। अधिकारियाें ने केवल भराेसा दिया। हजाराें की आबादी परेशान है। सूचना मिलने के बाद गर्दनीबाग, बेउर थाना की पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने लाेगाें काे समझाने की काेशिश की। बाद में पुलिस लाेगाें काे लेकर माेहल्ले में गई और उनकी समस्याओं काे सुना। फिर समझा-बुझाकर जाम हटाया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भीखाचक मोड़ के पास रोड जामकर हंगामा करते ग्रामीण। ये लोग सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे थे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ec7knM

Post a Comment

0 Comments