Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

12 वार्ड को 13 एमएलडी पानी देने की कवायद, 7 दिन में बनेगा पीपली धाम में चैनल, आज से होगा काम, इंटेकवेल तक आएगा पानी https://ift.tt/3pVwXPk

बरारी वाटर वर्क्स के इंटेकवेल से 60 फीट दूर हुई गंगा से पानी सप्लाई में आ रही परेशानी सात दिन में ठीक हो जाएगी। पिछली बार की तरह की इस बार गंगा में चैनल बनेगा। इससे इंटेकवेल तक पानी पहुंचेगा और शहर के 12 वार्ड में 13 एमएलडी पानी मिल सकेगा। इससे शहर के करीब 1 लाख लोगों की प्यास बुझ सकेगी।

अभी वाटर वर्क्स से मिल रहे 9 एमएलडी पानी से महज 60 हजार लोगों की प्यास ही बुझाई जा रही है। सप्लाई व्यवस्था देखने के लिए मंगलवार को मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा और उप-नगर आयुक्त प्रफुल्लचंद्र यादव वाटर वर्क्स पहुंचे। उन्होंने निगम अफसरों को गंगा में चैनल बनाने के निर्देश दिए। निगम अफसरों ने बताया कि ठंड में 12 वार्डों में 13 एमएलडी पानी की दरकार है। अभी 9 एलएलडी पानी मिल रहा है। जलस्तर और कम हो सकता है। पेयजल संकट होगा। इस पर डिप्टी मेयर वर्मा ने कहा, पिछली बार जिस एजेंसी ने चैनल बनाया था, उसे ही काम दें। इससे जल्द काम होगा। निगम ने एजेंसी से बात की। अब बुधवार से चैनल बनेगा।

पहले हटेगी गाद, बढ़ाए गए मजदूर
इंटेकवेल तक पानी पहुंचाने के लिए गाद हटाया जाएगा। पुराने चैनल की मिट्‌टी काटकर गहरा किया जाएगा। इस बीच मंगलवार को इंटेकवेल से गाद हटाने के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ा दी गई है। हर दो घंटे में मोटर बंद करना पड़ रहा है। इसके बाद ही इंटेकवेल तक पानी आ रहा है।

18 एमएलडी पानी की है जरूरत
जलकल शाखा के मुताबिक 12 एमएलडी पानी सप्लाई करने को 18 एमएलडी पानी तालाब में जमा करना पड़ रहा है। इसके बाद पानी फिल्टर हाेकर 12 एमएलडी सप्लाई हो पाता है। अभी पानी कम आने से 8-9 एमएलडी पानी सप्लाई हो रहा है।

बरारी से यहां मिलता है पानी
बरारी, हाउसिंग बाेर्ड, तिलकामांझी, जेल रोड, कटहलबाड़ी, सुर्खीकल, लालबाग, जवारीपुर, झाैवाकाेठी, खंजरपुर, घंटाघर आदमपुर, माणिक सरकार, शंकरटाॅकिज, बूढ़ानाथ, नयाबाजार, गाैशाला राेड।

सवाल : आगे क्या होगा
इस बार अच्छी बारिश व लॉकडाउन में प्रदूषण कम होने से गंगा मंे पानी बढ़ा। फिर भी नवंबर में ही पानी कम हो गया। ऐसे में सवाल है कि फरवरी-मार्च में जब गर्मी दबिश देगी, तब हालात और विकट होंगे। तब निगम क्या करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वाटर वर्क्स का जायजा लेते मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा व उपनगर आयुक्त प्रफुल्लचंद्र यादव।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/360iOZ6

Post a Comment

0 Comments