Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बारिश के बीच जल्दबाजी में बनी प्रतिमा, कहलाई हड़बड़िया काली, 14 नवंबर की देर रात्रि होगी स्थापना https://ift.tt/32vbwKI

शहर के काली स्थानों में मंदरोजा स्थित हड़बड़िया काली मंदिर प्रमुख है। यहां भी पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। मूर्तिकार कुलदीप पंडित मां काली की प्रतिमा बना रहे हैं। मीडिया प्रभारी बालकृष्ण मोयल ने बताया की 14 नवंबर शनिवार की रात को मां की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर में पूजन के दौरान मां काली को चांदी के बर्तन में 56 प्रकार का भोग लगाए जाएंगे।

यहां वैदिक व तांत्रिक पद्धति से पूजा की जाती है। देवी के आह्वान से पहले मां के क्रोध को शांत करने के लिए उनके आगे केला व केतारी रखा जाएगा। महाकाल की पूजा के बाद मां का आह्वान होगा। उन्होंने बताया कि सच्ची भक्ति भाव से यहां पूजन करने पर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

1890 से ही यहां की जा रही है काली पूजा

1890 से यहां मां काली की पूजा हो रही है। मंदिर के पुजारी सह कोषाध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि मां काली की पूजा 1890 से की जा रही है। मूसलाधार बारिश के दौरान जल्दबाजी में प्रतिमा का निर्माण होने के कारण इसका नाम हड़बड़िया काली पड़ा है।

बुजुर्गों के अनुसार मूसलाधार बारिश में मिट्टी से निर्मित प्रतिमा खराब हो गई थी, समय के अभाव में जल्दबाजी में मां की प्रतिमा दोबारा तैयार की गई। उसके बाद पूजा-अर्चना शुरू हुई थी। इसके बाद से इसे हड़बड़िया काली मां के नाम से पुकारा जाने लगा।

हड़बड़िया काली मंदिर की नई कमेटी

अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव राम मुकुंद मंडल, उपसचिव कृष्णकांत गोस्वामी, मेढ़पति रवि कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार मिश्रा, संरक्षक महेंद्र प्रसाद साह, सुरेंद्र पाठक, चंदन प्रसाद यादव, महेंद्र रजक, मीडिया प्रभारी बालकृष्ण मोयल, कार्यकारिणी सदस्य उत्तम कुमार सिंह, महावीर मंडल, अमित मंडल, कुंदन आदि हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The hastily erected statue in the midst of rain, Kahlai Haradria Kali, will be installed late night of November 14


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eQDGVx

Post a Comment

0 Comments