Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

चुनाव कार्य के भुगतान को लेकर नगर निगम में हंगामा, नगर आयुक्त समेत सभी अधिकारी 4 घंटे फंसे रहे https://ift.tt/33Ff6CX

विधानसभा चुनाव के दौरान कोविड किट पैक करने में शामिल दाे सौ से ज्यादा महिलाओं का भुगतान नहीं होने पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे आक्रोश भड़क गया। कोविड-19 किट के वरीय प्रभार में नगर आयुक्त के रहने की स्थिति में महिलाओं ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर हंगामा करते हुए मेन गेट को बंद करा दिया।

इस दाैरान 4 घंटे तक दफ्तर में ही नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी बंधक बने रहे। इस दौरान एक निगम स्टाफ ने प्रदर्शन कारियों पर डंडा चला दिया, इससे माहौल बिगड़ गया। भारी हंगामे के बाद किसी तरह नगर आयुक्त ने चैंबर से निकल कर प्रदर्शन कारियाें काे शांत कराया। एक सप्ताह के अंदर भुगतान का लिखित आश्वासन नगर आयुक्त से लेने के बाद ही महिलाएं लौटीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Uproar in the Municipal Corporation, all the officials including the Municipal Commissioner were stuck for 4 hours due to the payment of election work


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HJd50y

Post a Comment

0 Comments