Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

सबसे पहले फतुहा विधानसभा का शाम 5 बजे तो अंत में दीघा का रात 1 बजे आएगा रिजल्ट https://ift.tt/2TU4afh

सिटी रिपोर्टर|पटना
जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों के 255 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 10 नवंबर को होगा। एएन कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर सुबह 8 बजे से 7034 मतदान केंद्र पर पोल्ड ईवीएम की गिनती शुरू होगी। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। प्रशासनिक पदाधिकारियों के मुताबिक विधानसभा वार मतगणना के लिए 14 टेबल लगया गया है। एक राउंड की गिनती होने में करीब 20 मिनट का समय लगने की संभावना है। इस हिसाब से फतुहा विधानसभा क्षेत्र का रिजल्ट सबसे पहले शाम 5 बजे और दीघा विधानसभा का रिजल्ट सबसे देर से रात 1 बजे आने की संभावना है।
त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में एएन काॅलेज का स्ट्रांग रूम, अर्धसैनिक बलों का है पहरा

पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में दो चरणों में हुए मतदान के बाद ईवीएम को एएन काॅलेज में रखा गया है। पटना जिले में अत्यधिक विस क्षेत्र होने के कारण एएन काॅलेज राज्य का सबसे बड़ा स्ट्रांग रूम बन गया है। इसे त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। पूरा एएन काॅलेज अर्धसैनिक बलों के हवाले है। अर्धसैनिक बलों की दो टुकड़ियों को यह जिम्मेदारी दी गई है। तीन मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है।

कहीं कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पूरे परिसर और आसपास में 200 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। डायल 100 टीम सीसीटीवी कैमरे से पूरे परिसर पर नजर रख रही है। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि एएन काॅलेज के अंदर सिर्फ वही जा सकते हैं, जो अधिकृत हैं। दूसरे और तीसरे स्तर के सुरक्षा घेरे में सिटी एसपी मध्य, एएसपी कोतवाली, डीएसपी सचिवालय के साथ चार थानाें के थानेदारों को लगाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लगाए गए 200 सीसीटीवी कैमरे


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3erTC0b

Post a Comment

0 Comments