Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

दूसरे चरण की 94 सीटों पर मतदान आज, 2.85 करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग, 2015 में 55.86% औसत वोटिंग हुई थी https://ift.tt/35ZthD6

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 94 सीटों पर मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग होगी। कुल 1463 प्रत्याशी मैदान में हैं। निर्वाचन विभाग के अनुसार मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के अनुसार मतदान के दौरान मल्टी लेयर पैट्रोलिंग की जा रही है। नदी और दियारा इलाकों में नाव व घुड़सवार दस्ते पैट्रोलिंग करेंगे। एयर पेट्रोलिंग भी की जाएगी। 18823 पोलिंग स्टेशन लोकेशन पर कुल 41362 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

दूसरे चरण में कुल 28550285 मतदाता हैं जिनमें 15033034 पुरुष, 13516271 महिला वोटर हैं। सर्विस वोटरों की संख्या 60879 है। खासबात यह है कि आठ विधानसभा क्षेत्रों कुशेश्वरस्थान (सु), गौड़ाबौराम, मीनापुर, पारू, साहेबगंज, राघोपुर, अलौली (सु) और बेलदौर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुबह 7 से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। अन्य 86 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों से भरवाया गया बांड

निर्वाचन विभाग के अनुसार अभी तक ऐसे 353132 लोगों से भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत बांड भरवाया गया है जिनके द्वारा चुनाव में गड़बड़ी करने की आशंका है। राज्यभर में 4983अपराधियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट(सीसीए) के तहत कार्रवाई की गई है। राज्य भर में वाहन जांच में 19 करोड़ 52 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है।

नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि (सु), गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, शिवहर, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, बेलसंड, मधुबनी, राजनगर (सु), झंझारपुर, फुलपरास, कुशेश्वरस्थान (सु), गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांटी, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे (सु), हथुआ, सीवान, जीरादेई, दरौली (सु), रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा (सु), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, राजापाकर (सु), राघोपुर, महनार, उजिरायपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा (सु), हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुरकमाल, बेगूसराय, बखरी (सु), अलौली (सु), खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, बीहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती (सु), भागलपुर, नाथनगर, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर (सु), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (सु)।

4 मंत्री जो हैं मैदान में
मधुबन : राणा रणधीर, बहादुरपुर: मदन सहनी नालंदा : श्रवण कुमार
पटना साहिब : नंद किशोर यादव

सबसे रोचक लड़ाई
हसनपुर : तेज प्रताप यादव (राजद), राजकुमार राय (जदयू) राघोपुर : तेजस्वी प्रसाद यादव (राजद), सतीश कुमार (भाजपा) परसा : चंद्रिका राय (जदयू), छोटे लाल राय (राजद)बांकीपुर : नितिन नवीन (भाजपा), लव सिन्हा (कांग्रेस)

चाचा - भतीजा
बरुराज : नंद कुमार राय (चाचा-राजद), राकेश कुमार (निर्दलीय-भतीजा)
गोपालगंज : आसिफ गफूर (पूर्व सीएम अब्दुल गफूर के नाती)

*सुरक्षित सीटों में लोजपा 13 में से सात सीटों पर लड़ रही है। इनमें छह सीटें वह हैं जहां जदयू के उम्मीदवार हैं। रोसड़ा में अपने घोषित स्टैण्ड से इतर लोजपा ने भाजपा के खिलाफ भी उम्मीदवार उतारा है। लोजपा ऐसी सीटों को फ्रेंडली फाइट कहती है।

एक से अधिक महिला प्रत्याशी
बेतिया, पिपरा, रुन्नी सैदपुर, बेलसंड, मधुबनी, फुलपरास, कुशेश्वरस्थान एससी, गौड़ाबौराम, मीनापुर, कांटी, साहेबगंज, बरौली, भोरे एससी, जीरादेई, बनियांपुर, गरखा एससी, अमौर, सोनपुर, लालगंज, राजापाकर एससी, महनार, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, बेगूसराय, अलौली एससी, खगड़िया, बेलदौर, गोपालपुर, अस्थावां, राजगीर एससी, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, मनेर, एवं फुलवारी एससी (दूसरे चरण में कुल महिला प्रत्याशी : 114)

बागी बनाएंगे या बिगाड़ेंगे खेल

  • केसरिया : डॉ राजेश (राजद के निवर्तमान विधायक), महेश्वर सिंह (जदयू से रालोसपा), रामशरण यादव (भाजपा से लोजपा);
  • मधुबन : शिवजी राय (पूर्व विधायक जाप से);
  • पिपरा : अवधेश कुशवाहा (पूर्व मंत्री जदयू के बागी);
  • लौरिया : रणकौशल प्रताप (राजद के बागी);
  • लालगंज : मुन्ना शुक्ला (निर्दलीय);
  • हाजीपुर : अजीत सिंह (भाजपा के बागी);
  • कांटी : ई. अजित कुमार सिंह (निर्दलीय, पूर्व मंत्री);
  • मीनापुर : अजय कुमार (लोजपा से पिता अवधेश कुमार कुशवाहा पिछला चुनाव भाजपा से लड़े थे);
  • गायघाट : कोमल सिंह (लोजपा);
  • औराई : सुरेन्द्र कुमार (निवर्तमान विधायक राजद, निर्दलीय मैदान में);
  • सकरा : गीता देवी (रमई राम की बेटी);
  • पारू : शंकर प्रसाद (निर्दलीय, राजद के बागी);
  • बैकुंठपुर : मंजीत कुमार सिंह (जदयू के बागी);
  • भागलपुर : शाह सज्जाद अली (कांग्रेस जिला अध्यक्ष ), विजय साह (भाजपा के बागी),दीपक वर्मा (भाजपा के डिप्टी मेयर लोजपा के उम्मीदवार हैं);
  • पीरपैंती : अमन पासवान (भाजपा के बागी, निर्दलीय);
  • रघुनाथपुर : मनोज कुमार सिंह (भाजपा से लोजपा);
  • गौड़ाबौराम : राजीव रंजन ठाकुर (भाजपा के बागी, लोजपा से)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पटना में चुनाव सामग्री लेते चुनाव अधिकारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34VFaL7

Post a Comment

0 Comments