Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

चलनी की ओट से चांद का दीदार https://ift.tt/2TTOhW3

पति की लंबी आयु की कामना को लेकर महिलाओं ने बुधवार को करवा चौथ का व्रत किया। दिन भर उपवास कर महिलाओं ने सामूहिक रूप से रात में चन्द्रमा को अर्घ्य देकर चलनी में पति का चेहरा देखा और जल ग्रहण कर उपवास तोड़ा।

चंद्रोदय रात्रि 7:57 बजे हुआ। पंडित रमेश झा ने बताया कि पुराणों में श्रीकृष्ण और सत्यभामा के अटूट प्रेम की कथा का वर्णन है। पर्व को लेकर सुहागिनों ने सोलह शृंगार किया। हाथ में मेंहदी रचाई और दिनभर निराहार रहने के बाद दोपहर के समय लोटे में जल लेकर करवा चौथ की कहानी सुनी और फिर जल से चन्द्रमा को अर्घ्य दिया गया। पूजा के दौरान हलवा, पूरी, चूरमा, खीर तथा मिठाई का भोग लगाया गया। पहली बार व्रत करने वाली महिलाओं को 13 मिट्टी का करवा (कलश) का पूजा कर सभी सुहागिनों को एक-एक कलश दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
करवाचौथ पर पति की लंबी आयु के लिए चांद को देख व्रत पूरा करतीं महिलाएं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mQD3OE

Post a Comment

0 Comments