Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

दो टीम निकली ही नहीं एक के सामने लोग बिना मास्क घूमते रहे, ऐसे कैसे काबू होगा कोरोना https://ift.tt/2V5dIER

मास्क लगाने के प्रति जागरूकता लाने के लिए डीएम की ओर से गठित उड़नदस्ता टीम सिर्फ फाइलों में सिमट कर रह गई। निर्धारित तीन जगहों में से दो जगहों पर टीम के सदस्य पहुंचे तक नहीं। जबकि, एक जगह मात्र इमलीचट्टी बस स्टैंड में दोपहर बाद 3 बजे टीम पहुंची। ऐसे में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत शहर के अन्य स्थानों पर सरेआम लोग बिना मास्क के ही घूमते व खरीदारी करते रहे। दैनिक भास्कर की टीम ने मौके का मुआयना करने के बाद संबंधित अधिकारियों से बात की।

रेलवे स्टेशन के लिए गठित टीम में शामिल नगर थाने के पुलिस अधिकारी नागेश्वर मंडल ने बताया कि प्रशासन द्वारा मास्क उपलब्ध नहीं कराया गया है। इमलीचट्टी बस स्टैंड के लिए प्रतिनियुक्त उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने फोर्स नहीं मिलने की बात कही।

बैरिया बस स्टैंड के लिए गठित टीम के नेतृत्वकर्ता आत्मा के उप परियोजना निदेशक विनोद सिंह ने कहा कि गाड़ी नहीं मिलने के कारण वे नहीं पहुंच पाए हैं। उधर, विशेष अभियान में पुलिस ने 29 वाहन जब्त किए। वाहन मालिकाें से 12500 रुपए जुर्माना लिए गए। वहीं, बिना वाहन अन्य 24 लाेगाें से 1200 रुपए जुर्माना लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये तो गलत है : शहर में इस तरह बिना मास्क के खरीदारी करते रहे लोग।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37dhIsF

Post a Comment

0 Comments