Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बुजुर्ग को स्ट्रेचर पर ले जाते बच्चे के वीडियो को कांग्रेस ने बिहार का बताया, मामला यूपी का निकला https://ift.tt/3phb3pr

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक छोटा बच्चा स्ट्रेचर खींचता दिख रहा है। वीडियो बिहार का बताया जा रहा है। यूजर्स वीडियो शेयर करते हुए नीतीश कुमार और भाजपा पर निशाना साध रहे हैं।

6 नवंबर को कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वीडियो बिहार का बताकर ही शेयर किया।

और सच क्या है?

  • पड़ताल की शुरुआत में हमने Invid टूल के जरिए वीडियो को की फ्रेम्स में बांटकर गूगल पर रिवर्स सर्च किया। Mumbai mirror की रिपोर्ट में हमें यही वीडियो मिला। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि मामला बिहार नहीं उत्तरप्रदेश का है।
  • दैनिक भास्कर की खबर से भी पुष्टि होती है कि वीडियो बिहार नहीं उत्तरप्रदेश का है। मामला चार महीने पुराना है, देवरिया में रिश्वत न मिलने पर सरकारी अस्पताल के बेरहम कर्मचारियों ने स्ट्रेचर खींचने से मना कर दिया था। जिसके चलते परिवार के सबसे छोटे सदस्य को ही बुजुर्ग का सहारा बनना पड़ा।
  • देवरिया ( उत्तरप्रदेश) में सरकारी अस्‍पताल के कर्मचारी हर बार स्‍ट्रेचर के लिए 30 रुपए की मांग करते थे। परिवार की स्थिति इतने रुपए देने की नहीं थी सो कर्मचारियों ने स्ट्रेचर ले जाने से मना कर दिया। तब बिंदू देवी अपने छह साल के बच्‍चे शिवम यादव की मदद से पिता को ड्रेसिंग रूम तक ले गईं।
  • साफ है कि जिस वीडियो को कांग्रेस ने बिहार का बताकर नीतीश कुमार और भाजपा पर निशाना साधा। वो असल में उत्तरप्रदेश की चार महीने पुरानी घटना का है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Video of 6 years old boy pushing stretcher in UP Shared as Bihar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UeBL3B

Post a Comment

0 Comments