Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला की परीक्षा में बच्चों को 125 अंक दिला कर पास कराने के लिए 40 हजार रुपए में सौदेबाजी https://ift.tt/34ZuhYj

सिमुलतला आवासीय विद्यालय की लिखित परीक्षा में बच्चों को पास कराने के नाम पर अब अभिभावकों को फर्जी कॉल आने लगे हैं। कॉल करने वाला खुद को बिहार बोर्ड से जुड़ा हुआ बताता है। 40 हजार रुपए देकर दोनों चरणों की परीक्षा और मेडिकल में पास कराते हुए नामांकन की गारंटी लेता है। आधा पैसा काम से पहले और आधा पैसा काम के बाद देने का दे रहे हैं झांसा।

17 दिसंबर को संपन्न हुए सिमुलतला की परीक्षा के बाद अब पैरेंट्स को ऐसे फोन आ रहे हैं। कॉलर खुद को डाटा क्लर्क बताकर बच्चे का अंक भी बता रहे हैं। कॉलर कहता है कि आपके बच्चे को 112 अंक मिले हैं। 125 अंक पर क्वालीफाइंग है। 40 हजार दीजिएगा तो बच्चा पास हो जाएगा। इसके बाद दैनिक भास्कर ने अभिभावक बनकर कॉलर से बात की। उसने धीरे-धीरे सारी प्रक्रिया और पैसा कैसे जमा करना है इसके तरीके बताए। मोबाइल पर मैसेज भेजकर अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड भी भेजे।
पेश है फ्रॉड से बातचीत के प्रमुख अंश :
20 हजार पहले, 20 काम के बाद

रिपोर्टर: हैलो.... मेरे भतीजे ने सिमुलतला की परीक्षा दी है।
फ्रॉड : क्या नाम है उसका? आपको फोन गया है?
रिपोर्टर : उसको कितना नंबर है? पास है?
फ्रॉड : 112 नंबर आया है।
रिपोर्टर : अब तो क्वालीफाई नहीं किया।
फ्रॉड : करवाना है तो 40 हजार रुपए खर्च आएगा। 20 हजार अभी, 20 एडमिशन के बाद।
रिपोर्टर : आपसे भेंट वगैरह करना चाहे तो कहां कर सकते हैं, बोर्ड में?
फ्रॉड : बोर्ड में किसी को एलाऊ नहीं है।
रिपोर्टर : आपलोग बिहार बोर्ड से जुड़े हुए हैं?
फ्रॉड : डाटा क्लर्क हैं।
रिपोर्टर : अकाउंट नंबर दीजिएगा, गूगल पे या कैसे पेमेंट करना होगा?
फ्रॉड : आप जिससे कर दीजिए। जैसे सुविधा हो।
दैनिक भास्कर ने अभिभावक बनकर की बात, फ्रॉड ने अकाउंट नंबर तक भेजे

  • 9903499909 नंबर से अकाउंट नंबर और बैंक का आईएफएससी कोड मैसेज किया गया
  • राजेश कुमार, 32328738563, आईएफएससी कोड - SBIN0001215
  • गूगल पर सर्च करने के बाद बैंक का पता इस प्रकार मिला- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बीएसईबी, पटना, फ्रेजर रोड।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bargain for 40 thousand rupees for passing 125 marks to children in Simultala examination


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34IpTNb

Post a Comment

0 Comments