Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

एयरपोर्ट पर बेहतर तकनीक के दावे हुए फेल, लो विजिबिलिटी के कारण 15 जोड़ी उड़ानें प्रभावित https://ift.tt/2VMLgrL

पटना में कुहासा व धुंध छाते ही विमानों की रफ्तार पर ब्रेक लग जाती है। पिछले साल ही दावा किया गया था कि 750 मीटर विजिबिलिटी में विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ शुरू हो जाएगी। दावा किया गया था कि इसके लिए उच्च तकनीक वाले मशीन लगाए जाएंगे पर कुछ नहीं हुआ।
सोमवार की पहली फ्लाइट अहमदाबाद से स्पाइस जेट (एसजी) एसजी 8719 11.10 पर लैंड की। इसी तरह कुल मिलाकर 15 जोड़ी विमान देर से गए जिससे इस ठंड में यात्रियों को मुसीबत बढ़ गई है।

गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में सुबह की दृश्यता 250 मी

दक्षिण-पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं और शुष्क मौसम की वजह से पटना सहित बिहार के सभी 38 जिलों में तापमान औसत से अधिक रहा है। इसके साथ ही 2 से 3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की वजह से सोमावार को पूरे दिन धुंध छाई रही।

इस दौरान सुबह दृश्यता 500 मीटर से भी कम रही। गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में सुबह दृश्यता 250 मीटर रिकार्ड किया गया है। पहाड़ों पर लगातार होने वाली बर्फबारी और मैदानी हिस्सों में उत्तर-पूर्व की तरफ से चलने वाली बर्फीली हवाओं का असर 24 घंटे के दौरान राज्य में दिखेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Claims of better technology at airport, 15 pairs of flights affected due to low visibility


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qvO0HY

Post a Comment

0 Comments