Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पटना में 196 काेराेना मरीज मिले, पूर्व सिविल सर्जन डॉ. एसपी अंबष्ठ समेत छह की हुई मौत https://ift.tt/3ru2xV6

पटना जिले में शनिवार को 196 काेराेना मरीज मिले हैं। जिले में कुल 47918 संक्रमित हाे गए जिनमें 45490 ठीक हाे चुके हैं। 2055 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच के एक डॉक्टर समेत यहां भर्ती चार मरीज संक्रमित हुए हैं। कोविड अस्पताल में 29 मरीज भर्ती हैं। पटना एम्स में 24 घंटे के अंदर कोरोना मरीज भर्ती नहीं किए गए हैं। कोरोना मरीजों को ट्रॉमा बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है।

रविवार से 150 बेड पर काेराेना मरीज भर्ती किए जाएंगे। नोडल अफसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में साेमवार से अन्य विभागों की चिकित्सकीय सुविधाएं बहाल हो रही हैं। एम्स में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की हालत स्थिर है। हालांकि उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है। एम्स में तीन मरीजों की मौत हाे गई।

जिनमें लोहियानगर में रहने वाले पूर्व सिविल सर्जन डॉ. एसपी अम्बष्ठ, कदमकुआं की सोनी कुमारी गुप्ता और कंकड़बाग के राजश्री मिश्रा शामिल हैं। एनएमसीएच में दो काेराेना मरीजों राजा बाजार पटना के सुधीर कुमार सिंह और बाढ़ के बृजनंदन महतो की माैत हाे गई। यहां कोरोना के मात्र 16 मरीज भर्ती हैं। उधर पुनपुन के थानेदार कुंदन कुमार सिंह की 30 वर्षीय पत्नी नम्रता सिंह की मौत शनिवार को एम्स में हो गई। वह चार-पांच दिन पहले कोरोना से पीड़ित होकर भर्ती हुई थीं।

50 लोगों ने लिया ट्रायल वैक्सीन
पटना एम्स में शनिवार को 50 लोगों ने कोरोना का ट्रायल वैक्सीन लिया। ट्रायल वैक्सीन लेने वालों की संख्या 665 हो गई है।

281 दिन 2.50 लाख मरीज 2.43 लाख स्वस्थ भी हो गए

राज्य में 281 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 250450 हो गई है। जबकि इस अवधि में 243985 लोगों ने कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं और पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके है। अभी राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 5085 है। वहीं, राहत की बात यह है कि राज्य की रिकवरी दर बढ़कर 97.42 फीसदी हो गई है। राज्य की रिकवरी दर सबसे कम है।

हालांकि इस दौरान राज्य में कोरोना ने 1379 लोगों की जिंदगी लील गई है। राज्य में पहला कोरोना संक्रमित 22 मार्च 2020 को मिला था। संक्रमित, बिहार में खाड़ी देश से आए थे और इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी। शनिवार को राज्य में 102055 सैंपल की जांच हुई जिसमें 474 संक्रमितों की पहचान हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
196 kerana patients found in Patna, six including former civil surgeon Dr. SP Ambastha died


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Ocl4A

Post a Comment

0 Comments