पटना में पाइप लाइन से गैस सप्लाई की योजना लोगों के जागरुकता की कमी वजह से फ्लॉप साबित हो रही है। 17 फरवरी 2019 को उद्घाटन के बाद पांच वर्ष के दौरान 50 हजार लोगों तक पाइप से गैस पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था। 22 महीने खत्म हो चुके हैं। इसके बावजूद केवल 14 सौ लोगों ने ही पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) कनेक्शन ली है।
यह वर्तमान लक्ष्य का 98 प्रतिशत है जबकि 35 प्रतिशत से अधिक समय निकल चुका है। इस समय गुजरात में 14 लाख, दिल्ली में लगभग 4.50 लाख, लखनऊ में 10 हजार, इंदौर में 25 हजार, रांची में तीन हजार, चंडीगढ़ में 20 हजार है। पूरे देश में अलग-अलग राज्यों में लगभग 60 लाख लोग पीएनजी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पटना में लोगों को आकर्षित करने के लिए संबंधित विभाग ने निबंधन शुल्क फ्री, गैस सिक्यूरिटी रेट आधा, इक्यूपमेंट सिक्यूरिटी रेट में एक हजार की कमी और गैस रेट में 40 फीसदी कम किया गया है। इसके बावजूद भी लोग पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के लिए आवेदन नहीं कर रहे हैं। जबकि कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि पाइप लाइन मिलने वाली गैस एलपीजी से सस्ता, सुरक्षित, प्रदूषण रहित है। इसमें अनहोनी की आशंका बहुत कम है।
55 किलोमीटर में पीएनजी की होगी सप्लाई
पटना में लोगों के घरों तक पीएनजी गैस पहुंचाने के लिए 55 किलोमीटर के क्षेत्रफल में पाइप लाइन बिछाने की योजना बनाई गई है। 17 फरवरी 2019 में बीआईटी के निदेशक बीके सिंह के आवास से सबसे पहले पीएनजी सेवा की शुरुआत हुई।
उसके बाद ये सेवा जगदेवपथ, वेदनगर, विजय नहर, महुआबाग, बीआईटी मिश्रा, एमएस कॉलोनी, गोला रोड, जलालपुर रोड, आईजीआईएमएस क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। जबकि राजा बाजार, बोरिंग रोड, आशियाना, आरपीएस मोड़ क्षेत्र में पाइप लाइन बिछ रहा है।
और अपार्टमेंटों तक कनेक्शन दिया जा रहा गैस पाइप लाइन का मुख्य स्टेशन नौबतपुर में बनाया गया है। यह पाइप लाइन सगुना मोड़, फुलवारी शरीफ, एनआईटी तक पहुंच रहा है। पहले पीएनजी गैस सप्लाई के लिए अपार्टमेंट को टार्गेट किया गया था, लेकिन अब लोगों के घरों तक भी सप्लाई किया जा रहा है। मार्च तक पीएनजी गैस कनेक्शन बढ़ाने के साथ ही अन्य क्षेत्रों में सामान्य तरीके से आपूर्ति की जाएगी।
पीएनजी गैस सस्ता, सुरक्षित, सरल और सुविधाजनक है। जानकारी के अभाव में लोग इसके प्रति आकर्षित नहीं हो रहे हैं। हालांकि अब अपार्टमेंट के साथ ही लोगों के घरों के साथ ही होटल, व्यावसायिक प्रतिष्ठा में भी कनेक्शन दिया जा रहा है। -विशाल सिंघल, डीजीएम, गेल
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JEgVJo

0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box