Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

घर नल जल के रखरखाव काे मिलेंगे 24 हजार रुपए, पहले फेज में 12 हजार रुपए मिलेंगे https://ift.tt/3lJzF72

हर घर नल जल याेजना के रखरखाव के लिए पंचायती राज विभाग वार्ड क्रियान्वयन समिति काे हर साल 24 हजार रुपये देगी। इन पैसाें से क्रियान्वयन समिति हर घर नल जल के तहत टाेटी से लेकर माेटर तक की मरम्मत करा सकती है। पहले फेज में 1370 वार्डाें में 12 हजार भेजने की प्रक्रिया चल रही है। हर महीने यूजर से 30 रुपये लिये जाएंगे।

शुक्रवार काे डीआरडीए डायरेक्टर सह प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमाेद कुमार पांडेय ने सभी टीए व प्रखंड पंचायत राज अफसराें के साथ वीसी कर उन्हें हर घर नल स्कीम के तहत हर परिवार काे कनेक्शन उपलब्ध कराने काे कहा। निर्देश दिया कि जहां कनेक्शन नहीं लगा है वहां कनेक्शन लगवाएं।

उन्हाेंने सभी टीए से कहा कि हर घर नल के तहत पानी का सप्लाई हर हाल में तय समय के अनुसार हाे इसकी व्यवस्था सुनिश्चत करें। अगर कहीं से कनेक्शन नहीं मिलने या पानी की सप्लाई नहीं हाेने की शिकायत मिलेगी ताे विभाग कड़ी कार्रवाई करेगी। अब हर दिन पंचायती राज के अफसर हर घर नल याेजना की समीक्षा करेंगे।
जिन्हें कनेक्शन दिया है उन परिवाराें का लेना है आधार कार्ड
इस याेजना के तहत जिन घराें या परिवाराें काे पानी का कनेक्शन दिया गया है वैसे परिवाराें से उनका आधार कार्ड लेना है। तथा इन आधार कार्ड की इंट्री भी करनी है। वहीं पीएचईडी विभाग के द्वारा किए गए काम व दिए गए कनेक्शन से संबंधित परिवाराें से भी आधार कार्ड लेने का टास्क टीए काे दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
24 thousand rupees will be provided for the maintenance of household tap water, in the first phase, 12 thousand rupees will be found.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JBFab7

Post a Comment

0 Comments