Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

30 तक हर हाल में लंबित मामले का निष्पादन कर रिपोर्ट करें https://ift.tt/3psQu8C

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम अन्तर्गत प्राप्त परिवाद के त्वरित निष्पादन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में लंबित सभी परिवादोंं को 30 सितंबर तक निष्पादित करने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए एसडीएम आरती ने कहा कि 30 दिसंबर तक हर हाल मे लंबित मामले के निष्पादन करने के लिए रिपोर्ट करे, कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नही की जाएगी।

अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि इस वर्ष 1 जनवरी से 26 दिसंबर 2020 तक कुल 912 परिवाद प्राप्त हुआ है। जिसमें 629 मामले डीस्पोजल हुआ है। शेष लम्बित है। इसमे एक्सेप्ट, रिजेक्ट और वैकल्पिक तीन कैटेगरी है। एक्सेप्ट में 433, रिजेक्ट में 88 और वैकल्पिक सुझाव में 108 परिवाद प्राप्त हुआ। जिसमें से 124 मामला दूसरे अनुमंडल का होने के कारण ट्रान्सफर कर दिया गया। जबकि 114 मामला अभी चल रहा है।

बैठक में एसडीएम आरती, एसडीपीओ सागर कुमार, एलआरडीसी रामदुलार राम,अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार, पीजीआरओ आनंद प्रकाश, बीडीओ संदिप सौरभ, सीओ बिजय कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी अरबिन्द कुमार, सीडीपीओ रीमा कुमारी, रामगढवा सीओ शशीभूषण, रामगढवा बीडीओ राकेश कुमार, छौड़ादानो बीडीओ कुमारी अनुपम, आदापुर बीडीओ आशीष कुमार मिश्रा, रक्सौल नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार आदि थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mTFwas

Post a Comment

0 Comments