भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए कटिहार सहित पूर्वोत्तर के लिए चलने वाली आठ ट्रेनों के परिचालन को 31 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। उक्त आशय की जानकारी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी शुभानंन चंदा ने दी।
उन्होंने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के सहायतार्थ रेल यात्रियों के लिए 30 नवंबर के बाद भी कुछ स्पेशल ट्रेनों की सेवा को जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेनों के अलावा, कुछ अन्य ट्रेनों की सेवाएं भी विस्तारित की गई हैं।
ट्रनों के परिचालन का समय
ट्रेन संख्या 05713 कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल कटिहार से प्रतिदिन सुबह 06.15 बजे रवाना होगी। वापसी दिशा में पटना से 2.15 में खुलेगी। उसी प्रकार 03173 सियलादह-अगरतला स्पेशल 1 से 31 दिसंबर, 2020 तक सियालदह से सप्ताह में चार दिन यानी मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार तथा रविवार को सुबह 06.35 बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 03141 सियलादह-न्यू अलीपुरदुआर 1 से 31 दिसंबर, 2020 तक सियालदह से प्रतिदिन अपराह्न 2.00 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 02343
सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी
1 से 31 दिसंबर, 2020 तक सियालदह से प्रतिदिन रात 10.05 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 05612 सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल सिलचर से सप्ताह में तीन दिन यानी बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार को रात 10.15 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 02549 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल कामाख्या से प्रतिदिन दोपहर 12.40 बजे रवाना होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mzIPEF
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box