नए साल से पहले अगर शराब पीकर निकले और पकड़े गए ताे फिर 2021 का पहला दिन जेल में कटेगा। पटना पुलिस ने मंगलवार से पियक्कड़ाें काे गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। यह 31 दिसंबर की रात तक चलेगा। एसएसपी से लेकर सभी सिटी एसपी, एएसपी, एसडीपीओ, डीएसपी व जिले के सभी थानेदाराें सड़क पर उतर गए। पांच बजे शाम से रात 9 बजे तक यह अभियान चला। राजधानी के जितने में भी चाैक-चाैराहे और भीड़-भाड़ वाले इलाके हैं, वहां की पुलिस उन स्थानाें तक पहुंची।
इस दाैरान किसी काे बुलाकर रैंडमली ब्रेथ एनालाइजर से चेक किया गया कि उसने शराब पी है या नहीं। सचिवालय डीएसपी आरके प्रभाकरअपनेमातहत थानेदाराें के साथ निकल गए। उनकी टीम बाेरिंग राेड, एसकेपुरी, राजीवनगर, पाटलिपुत्र, बुद्धा काॅलाेनी के सभी चाैक-चाैराहाें पर गई और लाेगाें काे चेक किया।
यही नहीं इन थान इलाके में स्थित बड़े बाजार, मार्केट कॉॅम्प्लेक्स से लेकर माॅल तक भी पुलिस गई। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह अभियान मंगलवार से शुरू किया गया है। 31 दिसंबर की रात तक यह चलेगा। पुलिस का हाेटल तलाशी अभियान पहले जारी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Udbe4
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box