Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

डाक विभाग ने कैंप लगा दो दिनों में खोले 3147 खाते https://ift.tt/39Ow1qw

डाक महाध्यक्ष के आदेश के बाद पोस्टऑफिस में चार दिसंबर से खाता खोलो अभियान शुरू हो चुका है। अब तक दो दिनों में 3147 खाता खुल चुका है, साथ ही करीब एक हजार फॉर्म डाक कर्मी के पास जमा है, इनका भी खाता जल्द खोल दिया जाएगा। ये बातें रविवार को शहर के ए.पी.कॉलोनी स्थित प्रमंडलीय डाक अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान डाक अधीक्षक रंजय कुमार सिंह ने कहीं। कहा कि विभाग के अभियान का व्यापक समर्थन मिल रहा है। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के लोग डाकघर से जुड़ रहे है।

उन्होंने डाकघर में संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि यह अभियान 15 दिसंबर तक चलेगा। उम्मीद है कि इस बीच तक हजारों खाते खुल जाएगें। इस बार फल, सब्जी, ठेला, फुटपाथ व रेहड़ी लगाने वालों को डाकघर से जोड़ा जा रहा है। सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर बचत खाता से भी लोग जुड़ रहे है। उन्होंने बताया कि रविवार को छुट्टी के दिन भी कैंप लगाकर लोगों को डाकघर से जोड़ा जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Postal Department set up camp, opened 3147 accounts in two days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Qw3MG

Post a Comment

0 Comments