Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पारू में वाहन से कुचल कर युवक की माैत, मुआवजे के लिए जाम की सड़क https://ift.tt/33LLCTB

कर्मवारी गांव में रविवार की दोपहर वाहन से कुचल कर कर्मवारी गांव निवासी रविंद्र ठाकुर की माैत हाे गई, जबकि शिवनाथ शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हाे गए। जख्मी काे पीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना से अाक्राेशित लाेगाें ने मुअावजे के लिए जाफरपुर चौक के पास सड़क जाम कर दिया।

जमादार प्रकाश पासवान ने पहुंच कर लोगों समझाया और सीओ से बात की। सीओ ललित सिंह ने मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए का चेक सीआई के जरिए साैंपा, इसके बाद जाम हटा। बताया गया कि रविंद्र ठाकुर अपने घर से बाइक से फतेहाबाद शादी समाराेह के लिए कपड़ा खरीदने जा रहा था, इसी दौरान सामने से आ रहा वाहन कुचलते हुए फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाइक से गिर कर युवक जख्मी: मोतीपुर | थाना क्षेत्र के बस स्टैंड ओवरब्रिज के समीप रविवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में कोदरकट्टा निवासी रामायण चौधरी का पुत्र राम कुमार चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हाे गया।

हादसे में महिला की माैत, शिनाख्त नहीं हाे पाई
रतनपुरा गांव के समीप एनएच 28 पर शनिवार की रात सड़क हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गाड़ी की ठोकर से महिला का शव सड़क पर ही बिखर गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मृतका के बिखरे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। महिला साड़ी पहनी हुई थी। हालांकि मृतका की पहचान नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शव की पहचान के लिए 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Youth beaten after being crushed by vehicle in Paru, road jammed for compensation


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JVXJGU

Post a Comment

0 Comments