Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

एमडीडीएम केंद्र की छात्राओं ने परीक्षा स्थगित होने पर किया जम कर हंगामा https://ift.tt/3lTkXdU

टीडीसी पार्ट-थर्ड के तहत रविवार को होने वाली परीक्षा को स्थगित किए जाने को लेकर छात्राओं ने एमडीडीएम कॉलेज केंद्र पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान छात्राओं ने कॉलेज, केंद्र और विवि की ओर से इसकी जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया। छात्राओं के हंगामे के कारण एमडीडीएम कॉलेज के बाहर जाम भी लग गया।

उनका कहना था कि कॉलेज की ओर से इसे लेकर कहीं नोटिस भी नहीं चस्पा किया गया था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे परीक्षा देने पहुंचीं थीं। दूरदराज से पहुंची छात्राओं ने कहा कि विवि की वेबसाइट से लेकर कॉलेज के वेबसाइट पर परीक्षा के स्थगित होने की जानकारी देनी चाहिए।

लापरवाही के कारण वे परेशान हुईं। छात्रा ऋचा ने बताया कि कॉलेज कर्मियों की ओर से दुर्व्यवहार किया गया। वहीं, पूछे जाने पर डांट कर भगा दिया गया। वहीं, प्राचार्य डॉ. कनुप्रिया ने बताया कि छात्राओं को पहले ही परीक्षा स्थगित होने की सूचना दे दी गई थी।

इसके लिए विवि की ओर से 5 दिन पहले ही पत्र जारी कर इसकी सूचना जारी कर दी गई थी। बावजूद इसके छात्राएं परीक्षा देने पहुंची। कॉलेज का गेट बंद था। इस पर छात्राओं ने हंगामा करना शुरू किया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, तब मामला शांत हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The students of MDDM center created a ruckus when the exam was postponed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oqqLgL

Post a Comment

0 Comments