Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

समय से पहले पूरा होगा एक नंबर लाइन बिछाने का काम https://ift.tt/37IBPyP

जंक्शन की एक नंबर लाइन काे नए सिरे से बिछाने का काम समय से पहले पूरा हाेने की उम्मीद है। एक दिसंबर से शुरू इस काम काे 15 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 24 घंटे काफी तेजी से यह काम कराया जा रहा है, ताकि समय से पहले पूरा हाे जाए।

रविवार तक लाइन बिछा ली गई। डीआरएम अनिल गुप्ता ने भी निर्धारित समय सीमा के अंदर ही पूरा कर लेने का निर्देश दिया है। जंक्शन की एक नंबर लाइन लंबे समय से जर्जर हालत में थी। लगातार जलजमाव के कारण अब यह धंस भी गई थी। एप्रन बनाने के लिए 3 बार टेंडर हुआ, लेकिन ब्लॉक नहीं मिलने के कारण रद्द करना पड़ा। अब रेलवे बोर्ड के आदेश पर एप्रन की जगह गिट्टी वाला ट्रैक बनाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Laying of a number line will be completed before time


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mOyK6Y

Post a Comment

0 Comments