किसान बिल के विरोध में महागठबंधन व किसान संगठनों ने डाकबंगला चौराहा को तीन घंटे तक जाम रखा। इस दौरान बसों ओर ऑटो का परिचालन बंद रहा। भारत बंद का ट्रेन परिचालन पर आंशिक असर रहा। पटना में ऐसा पहली बार हुआ, जब राजेंद्र नगर टर्मिनल पर किसी ट्रेन को रोकने में आंदोलनकारी कामयाब नहीं हो सके। कोरोना काल में हुए भारत बंद से निबटने के लिए रेलवे की रणनीति काम आई।
स्टेशनों के अंदर दाखिल होने के लिए पहले से ही तमाम एंट्रेंस बंद थे। एक या दो गेट से यात्रियों की इंट्री कराई जा रही थी। जहां से इंट्री कराई जा रही थी, वहां आरपीएफ व जीआरपी के जवान मुस्तैद थे। इससे काेई आंदोलनकारी अंदर दाखिल नहीं हो सका। राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हर बार बंद के दौरान सबसे पहले आंदोलनकारी पहुंच जाते थे।
परसा और पुनपुन में आधे घंटे तक ट्रैक जाम, नहीं हुईं ट्रेनें प्रभािवत
पटना-गया लाइन में परसा और पुनपुन स्टेशन के बीच फोर पीजी गुमटी के पास बंद समर्थकों ने करीब आधा घंटे तक रेलवे ट्रैक जाम किया, लेकिन किसी ट्रेन का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ। वहीं बिहारशरीफ में करीब 10 मिनट तक श्रमजीवी एक्सप्रेस और झाझा में 20 मिनट तक दानापुर टाटा स्पेशल एवं बक्सर से आगे धीना में 02142 दानापुर एलटीटीई एक्सप्रेस व राजेंद्र नगर इंदौर स्पेशल को बंद समर्थकों ने करीब 45 मिनट तक रोका। बाद में पहुंचे आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने बंद समर्थकों को हटाकर परिचालन सामान्य कराया।
सिटी बसाें में भी 7 घंटे फंसे रहे यात्री, तीन बजे के बाद सामान्य हुआ परिचालन
पटना. शहर में सुबह 8 बजे से दाेपहर 3 बजे तक ऑटो का परिचालन प्रभावित हुआ। 11 बजे से दाेपहर 3 बजे तक नगर सिटी बस भी नहीं चलीं। इस दौरान बसें जहां-तहां खड़ी थीं। वहीं विभिन्न जिलों मेंं आने जाने वाली बसें मीठापुर बस स्टैंड और बांकीपुर बस स्टैंड में करीब 7 से 8 घंटे लेट पहुंचीं। इस दौरान ट्रकों का परिचालन प्रभावित रहा।
किसानों के भारत बंद से 1 हजार करोड़ कम हुआ बैंकिंग कारोबार
बैंकिंग कारोबार और नकदी लेन-देन आम दिनों की तुलना में करीब 1 हजार करोड़ कम हुआ। बैंकों के संगठन ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कनफेडरेशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कॉंग्रेस, ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर एसोसिएशन तथा ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन ने किसान आंदाेलन का समर्थन किया था। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में बैंककर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया।
मंडी में नहीं आए ग्राहक, फल व सब्जी की बिक्री 84 % कम हुई
पटना सिटी स्थित अनाज मंडी में दुकानें तो खुलीं, पर वाहनों के परिचालन में परेशानी से मात्र 16 प्रतिशत कारोबार हुआ। उधर, बाजार समिति स्थित फल मंडी में भी कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ। फल और सब्जी व्यवसायियों ने बंद का नैतिक समर्थन किया था, पर दुकानें खुली हुई थीं। हालांकि, वाहनों का परिचालन बाधित होने से अन्य दिनों की तुलना में सिर्फ 16 प्रतिशत कारोबार हुआ। पटना फ्रूट वेजिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद पप्पू ने बताया कि आम दिनों में जहां 6 करोड़ तक के फल और सब्जी की बिक्री होती थी, मंगलवार को महज 1 करोड़ का कारोबार हुआ।
20 प्रतिशत कम आए ग्राहक बिना जरूरत कम निकले लोग
बंद के दौरान पटना में हर तरह की दुकानें खुली हुई थीं, पर ग्राहकों की संख्या सामान्य दिनाें से करीब 20 प्रतिशत कम रही। कार्यालय जाने वालों और व्यवसायियों को छोड़कर ज्यादातर लोगों ने बिना जरूरत घरों से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझा, जिसकी वजह से कारोबार प्रभावित हुआ। हर इलाके में सामान्य ग्राहकों के अलावा बंद को लेकर सड़कों पर उतरे लोग भी इन दुकानों पर पहुंचे।
डाकबंगला चौराहा को छोड़ शहर में कहीं नहीं दिखा बंद का प्रभाव
डाकबंगला चौराहा को छोड़ शहर में कहीं भी बंद का प्रभाव नहीं दिखा। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे राजद, जाप, कांग्रेस, माले, सीपीआई समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता व कार्यकर्ता शहर के अलग-अलग मार्गों से नारेबाजी करते डाकबंगला चौराहा पहुंचे। इस दौरान जाप संरक्षक पप्पू यादव को छोड़ अन्य दलों के बड़े नेता शामिल नहीं हुए। इधर, पटना जिला प्रशासन ने 40 अलग-अलग प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की थी। लेकिन, बंद समर्थकों ने कुर्जी मोड़ समेत शहर के अन्य इलाकों में कुछ देर के लिए वाहनों का परिचालन बंद करने की कोशिश की।
मास्क पहनने और वापस जाने की अपील करता रहा प्रशासन
डाकबंगला चौराहे पर पहले से मौजूद सदर एसडीओ नितिन कुमार सिंह, कंट्रोल रूम के प्रभारी सुधीर कुमार, डीसीएलआर शशि शेखर सहित अन्य पदाधिकारी प्रदर्शनकारियों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की अपील करते रहे। लेकिन, इसका प्रभाव प्रदर्शनकारियों पर नहीं पड़ा। कर्इ बार वापस जाने के लिए वार्ता हुआ। लेकिन, जब प्रदर्शनकारी डाकबंगला चौराहा ट्रैफिक पोस्ट से नहीं हटे तो पुलिस के जवानों ने पोस्ट से हटाने के साथ दाेपहर करीब 1:30 बजे डाकबंगला चौराहे पर वाहनों का परिचालन सामान्य करा दिया।
दोपहर बाद खुल गईं दुकानें, शाम में भी सड़क पर नहीं लगा जाम
भारत बंद को देखते हुए डाकबंगला चौराहा समेत अन्य इलाकों में दुकानें बंद रही। हालांकि, दोपहर बाद ज्यादातर जगहाें पर दुकानें खुल गई थीं। बंद को देखते हुए लोग घरों से बाहर कम निकले। लेकिन, बाहर निकलने वालों को आने-जाने में परेशानी नहीं हुई। पटना जंक्शन समेत अन्य इलाकों में सामान्य रूप से वाहनों का परिचालन होता रहा। लोगों को सड़क पर जाम का सामना नहीं करना पड़ा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JNFbbV

0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box