Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

रनवे पर स्टंट कर रहे दाे युवकों की बाइक से भाई व बहन हुए जख्मी, लोगों ने दाेनाें काे पीटा https://ift.tt/3m0JJc9

हवाई अड्‌डा के रनवे पर बाइक से स्टंट कर रहे युवकों ने सच्चिदानंदनगर मोहल्ले के दो बच्चों को धक्का मार दिया। हादसे में दोनों बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने स्टंट कर रहे दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। युवक की बाइक और मोबाइल भी लोगों ने छीन कर रख लिया। घटना की जानकारी पाकर तिलकामांझी पुलिस मौके पर पहुंची और पिटाई में जख्मी हुए युवक खंजरपुर निवासी कोर्ट कर्मी के बेटे अजीत कुमार और उसके दोस्त अंशु को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया।
बाइक के धक्के से जख्मी बिंदी कुमारी (7) और उसके भाई पीयूष (5) का इलाज हटिया रोड के एक निजी क्लीनिक में हो रहा है। दोनों बच्चों के पिता वनवारी मंडल ठेला चलाते हैं। डॉक्टर ने जख्मी भाई-बहन को खतरे से बाहर बताया है। पिटाई में जख्मी अजीत कुमार ने बताया कि रनवे पर स्टंट नहीं, बल्कि अपने दोस्त अंशु को बाइक चलाना सिखा रहा था।

इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय युवकों ने कहा कि तेजी से गाड़ी मत चलाओ। इतना कहने के बाद बल्ला फेंक कर मारा, जिससे संतुलन बिगड़ गया और हम दोनों बाइक से गिर गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने हमलोगों की जमकर पिटाई कर दी। हमलोगों की बाइक से बच्चों को धक्का नहीं लगा है। उधर, बच्चे के माता-पिता ने बताया कि रनवे पर दोनों युवक बाइक से स्टंट कर रहे थे, इसी दौरान उनके दोनों बच्चे बाइक की चपेट में आकर जख्मी हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Brother and sister were injured on the bike of the two youths doing stunts on the runway, people beaten both


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3owDEpB

Post a Comment

0 Comments