Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत बंद के कारण मुसरीघरारी चौक पर जाम में फंसी बीमार बच्ची को ले जा रही बोलेरो, इलाज के अभाव में बच्ची की मौत https://ift.tt/39V4H9N

कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों और विपक्षी राजनीतिक दलों के भारत बंद के दौरान मुसरीघरारी चौक पर सोमवार को वाहन में ही एक बच्ची की मौत हो गई। वाहन में सवार बीमार बच्ची के परिजनों के आग्रह को आंदोलनकारियों ने अनसुना कर दिया। मृतका की पहचान पटोरी थाने के हवासपुर निवासी सिकंदर मांझी की डेढ़ साल की बेटी सनाया के रूप में की गई।

परिजनों के अनुसार उक्त बच्ची की घर पर अचानक तबीयत खराब हो गई थी। आनन-फानन में उसे पटोरी के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सरकारी एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण बीमार बच्ची के परिजन एक बोलेरो से उसे समस्तीपुर लेकर जा रहे थे। लेकिन मुसरीघरारी चौराहे पर सड़क जाम था।

बच्ची को पटोरी के हवासपुर से सदर अस्पताल ले जा रहे थे

परिजनों ने आरोप लगाया कि आंदोलनकारियों से जब बताया कि बच्ची काफी बीमार है, उसे अस्पताल जाने दिया जाए। लेकिन जाम कर रहे लोगों ने उनकी एक भी नहीं सुनी। वाहन घंटों जाम में फंसा रहा। परिजनों ने बताया कि अगर समय रहते इलाज होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। बच्ची की मौत के बाद उसके परिजन रोते बिलखते शव के साथ वापस लौट गए। इस संबंध में पूछे जाने पर मुसरीघरारी थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना की कोई जानकारी नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bolero carrying sick girl trapped in jam at Mussarighariari Chowk due to Bharat bandh, girl dead due to lack of treatment


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n3Qqvm

Post a Comment

0 Comments