Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पूसा में बाइक एजेंसी से चोरों ने 2 लाख 32 हजार 500 रुपए की कर ली चोरी https://ift.tt/39Tq2Rh

पूसा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना थमने के बजाय और अधिक बढ़ती ही जा रही है। सोमवार रात चोरों ने पूसा बाजार स्थित युग हाेंडा बाइक की एजेंसी को अपना निशाना बनाया। छत का गेट तोड़कर एजेंसी में घुसे चोरों ने कैश काउंटर से 2 लाख 32 हजार 532 रुपए की चोरी कर ली तथा मौके से फरार हो गए। हालांकि चोरी की यह घटना एजेंसी में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद जरूर हुई थी लेकिन चोर इतने शातिर थे वे जाते जाते कैमरे को तोड़कर उसका हार्ड डिस्क भी निकाल कर लेते चले गया। चोरी की इस घटना की जानकारी मंगलवार सुबह एजेंसी पर पहुंचने के बाद एजेंसी के प्रोपराइटर आशिष कुमार मिली। बाद में उन्होंने घटना की जानकारी से पूसा पुलिस को अवगत कराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thieves steal 2 lakh 32 thousand 500 rupees from bike agency in Pusa


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33UNYzD

Post a Comment

0 Comments