Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दिवसीय जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के पहले दिन चंदना, अर्चना और यशस्वी आर्या को मिली सफलता https://ift.tt/3gdrgIb

जिला भारत्तोलन संघ के तत्वावधान में शनिवार को सेक्रेड हर्ट स्कूल परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय भारत्तोलन चैम्पियन शीप प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक मोतीलाल प्रसाद, ध्रुव किशोर महतो, अभय प्रसाद, सचिव संजीव कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार स्कूली शिक्षा में भी खेल को शामिल किया है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से खेल प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा है।

जिला भारत्तोलन संघ द्वारा जिले में भारत्तोलन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर कार्य कर रही है। जिले में एकलव्य सेंटर संचालित है। यहां के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपना परचम लहराया है। कहा कि खेल के विकास में हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते हुए बेहतर प्रदर्शन की कामना की। साथ ही सीतामढ़ी को खेल का हब बनाने में हर संभव सहयोग की घोषणा की। अध्यक्ष ध्रुव किशोर महतो, सचिव संजीव कुमार व अभय प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत्तोलन में सीतामढ़ी के खिलाड़ियों ने गौरवान्वित किया है। मौके पर पर रणजीत सिंह, अभय प्रसाद, क्रिस्टोफर राज, संजीत झा, पंकज सिंह, नवीन, बरखा, अरविंद, सुरज, अखिलेश आदि मौजूद थे।

खिलाड़ियों ने दिया प्रतिभा का परिचय
45 किग्रा भारत्तोलन में चंदना ने प्रथम, ऐश खान ने द्वितीय व नाहीद प्रवीण को तृतीय स्थान मिला। 49 किग्रा में अर्चना ने प्रथम, सुहानी द्वितीय व शिवानी तृतीय स्थान पर रही। 55 किग्रा में यशस्वी आर्या ने प्रथम, महावी कुमारी ने द्वितीय व सलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chandana, Archana and Yashswi Arya got success on the first day of the two-day district level weightlifting championship


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lSSGV2

Post a Comment

0 Comments