Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पटना में त्योहारों से ज्यादा चुनाव में बढ़े कोरोना के मरीज, डेढ़ गुना तक ज्यादा मिले संक्रमित https://ift.tt/3m5c29y

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 25 सितंबर काे चुनाव आचार संहिता लग था। करीब 47 दिन तक यानी 10 नवंबर तक चुनाव आचार संहिता लागू रहा। साेशल डिस्टेंसिंग कम हुआ। चुनाव प्रचार करने वाले नेता व वाेटराें ने मास्क पहनने काे तरजीह नहीं दी। इसका नतीजा यह हुआ कि इन 47 दिनाें में पटना में 11678 काेराेना मरीज मिले, यानी औसतन 249 मरीज।

इसे देखते हुए दीपावली और छठ में भारी भीड़ काे देखकर जाे डर सता रहा था, उससे कुछ राहत मिली। 12 नवंबर काे धनतेरस था, 14 काे दीपावाली और 20-21 नवंबर काे लाेकास्था का महापर्व छठ। दीपावाली व छठ में राजधानी में भीड़ काे देखते हुए यह आशंका थी कि पटना में काेराेना के आंकड़ाें का विस्फाेट हाेगा, पर आंकड़े इस ओर इशारे नहीं करते हैं। पटना में 12 से 21 नवंबर के बीच 1649 मरीज मिले, यानी औसतन करीब 165 मरीज।

इस तरह पूरी चुनावी प्रक्रिया के दाैरान दीपावली व छठ के मुकाबले पटना में 50 फीसदी काराेना मरीज अधिक मिले। चुनाव के दाैरान जहां राेजाना 251 मरीज ठीक हुए, वहीं दीपावली और छठ के दाैरान राेजाना 163 मरीज रिकवर हुए। 27 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच शादी के मौसम के बावजूद पटना में 864 मरीज मिले, यानी औसतन राेजाना 123 मरीज ही मिले।

हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा कोरोना को लेकर हो रही कार्रवाई का ब्योरा

पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कोरोना को नियंत्रित करने के लिए की जा रही कार्रवाई का अद्यतन ब्योरा फिर से पेश करने का निर्देश दिया है। चीफ जस्टिस संजय करोल तथा जस्टिस एस. कुमार की खंडपीठ ने दिनेश कुमार सिंह तथा अन्य की ओर से दायर पीआईएल पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया।

मंगलवार को हुई सुनवाई में राज्य सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि सूबे के सभी जिलों में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए लगातार टेस्ट और अन्य कार्रवाई की जा रही है। कोर्ट ने कहा कि यह सब कितना पर्याप्त है, यह तो तभी पता चलेगा जब इसका विस्तृत ब्योरा प्राप्त होगा। इस मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। उस दिन सरकार को विस्तृत ब्योरा पेश करना होगा।

263 नए मरीज मिले, छह संक्रमितों की हुई मौत, पीएमसीएच में दो डॉक्टर समेत 17 पॉजिटिव

पटना के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को कोरोना के 263 नए मरीज मिले हैं। कोरोना के अभी 1975 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में 1272 सैंपल की जांच हुई। इसमें 28 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें पीएमसीएच के दो डॉक्टर समेत 17 मरीज संक्रमित हुए हैं।

पीएमसीएच के कोविड अस्पताल में 23 मरीज भर्ती हैं। एक अगमकुआं की रहने वाली 20 साल की युवती श्वेता सिन्हा की मौत हुई है। पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक की रिपोर्ट मंगलवार को निगेटिव आई है। घर में ही इनका इलाज चल रहा था। एम्स में 1642 सैंपल की जांच हुई।

इसमें 310 सैंपल ड्राइ निकल गया। इसलिए 1332 सैंपल की जांच हुई। इसमें 22 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स में नौ नए मरीज भर्ती हुए हैं। इसमें छह मरीज पटना के हैं। ठीक होने पर एम्स की सीनियर फैकल्टी डॉ.पूनम वर्मा समेत 13 मरीजों को छुट्टी मिली है।

शहर और सटे इलाकाें में सबसे ज्यादा बढ़ा काेराेना का संक्रमण

पटना के शहरी और उससे सटे इलाकों में सबसे ज्यादा कोरोना का संक्रमण बढ़ा है। अभी छह ब्लाॅक में कोरोना अपनी बढ़त बनाए हुए है। सबसे अधिक कोरोना का संक्रमण पटना सदर में है। इसके बाद दूसरे नंबर पर दानापुर और तीसरे पर फुलवारीशरीफ है।

दानापुर और बिहटा में 10 दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई है। हालांकि, इससे पहले पटना सदर के बाद बाढ़ दूसरे नंबर था, पर वह तीसरे नंबर पर आ गया है। वहीं दानापुर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। 10 दिन पहले बाढ़ में संक्रमितों की संख्या 68 थी, जो अब 23 पर पहुंच गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona patients increased more than festivals in Patna, more than one and a half times more infected


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3grSDOB

Post a Comment

0 Comments