पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल कार्यालय में कार्यरत सफाई कर्मचारी की मौत से गुस्साए परिजनों ने मंगलवार को शव को निगम के कार्यालय के समक्ष रख विरोध-प्रदर्शन किया। सड़क हादसे में बीते दिनों जख्मी मजदूर की मौत सोमवार की रात उपचार के दौरान हाे गई। कार्यालय के समक्ष शव रखकर हंगामा होने से कार्यालय परिसर में कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई।
हंगामा कर रहे लोग पदाधिकारी के कक्ष तक पहुंच गए। परिजन मृत सफाईकर्मी अजय पासवान की पत्नी को अनुकंपा पर नौकरी और उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। परिजनों के अनुसार अजीमाबाद अंचल कार्यालय में कार्यरत अजय पासवान बीते वर्ष 15 सितंबर को कूड़ा उठाव के दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज चल रहा था।
उनकी माैत साेमवार काे हाे गई। मृतक के आश्रितों ने कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर अपनी मांग रखी। अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले से निगमायुक्त को अवगत कराया जाएगा। निगम प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद किए जाने का भरोसा दिलाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K2s3j1

0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box