Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

सुबह में कुहासा के कारण बथनाहा में बस दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री जख्मी https://ift.tt/3mQjZjV

थाना क्षेत्र के एनएच 104 सड़क के रामपुर गांव के समीप शनिवार की अहले सुबह कुहासा होने के कारण एक बस सड़क से दो सौ फीट नीचे पलट गयी। इस कारण बस सवार एक दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गए। बस चालक भाग निकला। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सड़क पर अावगमन कर रहे विभिन्न वाहनों से जख्मी को इलाज के लिए सीतामढ़ी भेज दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं मामले की छानबीन कर बस को जब्त कर लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि भिट्ठामोड़ से पटना जा रही शीत बसंत बस शनिवार की सुबह करीब साढ़े 5 बजे भारी कुहासे के कारण थाना मुख्यालय से करीब 200 मीटर आगे रामपुर गांव के समीप पलट गई। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बस को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि जब मौके पर पहुंचा, तब तक सभी यात्री वहां से जा चुके थे। इस कारण जख्मी लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bus crashes in Bathnaha due to fog in the morning, many passengers injured


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mLTv2V

Post a Comment

0 Comments