Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

छात्रों के हंगामे के बाद परीक्षा रद्द, पुलिस लाठीचार्ज से कई छात्र चोटिल https://ift.tt/2Ihua1T

सर्वर फेल होने से आईबीपीएस (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन) क्लर्क की परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने शनिवार को दोपहर कच्चीपक्की स्थित केंद्र पर जमकर हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया। 6 घंटे के हंगामे और तनातनी के बाद शाम में पुलिस-प्रशासन ने परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज किया। इसमें कई परीक्षार्थी चोटिल हो गए।

बाद में छात्रों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पहले शिफ्ट की परीक्षा को रद्द कर दिया गया। परीक्षार्थी पूरी परीक्षा को कैंसिल करने की मांग कर रहे थे। हंगामे की सूचना पर मौके पर कई थानाें की पुलिस और एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार पहुंचे। उन्होंने परीक्षार्थियों से बात कर समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। छात्र परीक्षा रद्द कर नई तिथि जारी करने की मांग कर रहे थे। बाद में देर शाम परीक्षा को ही रद्द कर दिया गया।
4 घंटे एनएच-28 रहा जाम, वाहनों की लगी कतार
परीक्षार्थियों ने चार घंटे तक एनएच को पूरी तरह जाम कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जबरन पार करने वाली गाड़ियों और बाइक सवारों से परीक्षार्थियों की बकझक हुई। रोड जाम की स्थिति में शहर में एंट्री करने वाले कच्चीपक्की से होते हुए और रामदयालु से होकर शहर पहुंचे।
पहली पाली में ही सर्वर फेल
कच्कीपक्की स्थित केंद्र पर 4 शिफ्ट में परीक्षा होनी थी। जैसे ही कंप्यूटर लॉग इन किया। अचानक सभी कंप्यूटर री-स्टार्ट हो गए। इसके बाद कंप्यूटर कनेक्ट नहीं हुए। छात्रों के पूछने पर वीक्षकों ने कहा, ठीक किया जा रहा है। 20 मिनट अधिक होने पर छात्र एक्स्ट्रा टाइम और परीक्षा रोकने की मांग करने लगे।

तकनीकी गड़बड़ी के कारण पहली शिफ्ट की परीक्षा में आधे घंटे की देरी हुई। इससे परीक्षार्थी हंगामा करते हुए बाकी शिफ्ट की परीक्षा नहीं होने देना चाहते थे। स्थिति अनियंत्रित होती देख शाम में परीक्षा रद्द कर दी गई। -कुंदन कुमार, एसडीओ पूर्वी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑनलाइन परीक्षा में सर्वर फेल हाेने के बाद नाराज छात्रों ने एनएच जाम कर हंगामा किया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JHEjFV

Post a Comment

0 Comments