Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

नीतीश बोले- साथ काम करने की इच्छा थी पर हर पार्टी का अपना निर्णय होता है https://ift.tt/3og9xCD

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और वीआईपी के मुकेश सहनी मौजूद थे। मोदी को भाजपा ने बिहार से राज्यसभा के लिए रिक्त हुई एकमात्र सीट के लिए उम्मीदवार बनाया है।

14 दिसंबर को उपचुनाव है। हालांकि विपक्ष की ओर से उम्मीदवार उतारने की संभावना नहीं के बराबर है। ऐसे में 7 दिसंबर को ही मोदी निर्विरोध चुने जाएंगे, क्याेंकि उसी दिन नाम वापसी की अंतिम तिथि है। नामांकन की अंतिम तारीख चार दिसंबर है।

मोदी के नामांकन में पहुंचे मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि ‘आप, मोदी जी को मिस करेंगे?;’ ‘आपके दोस्त बिछड़ रहे हैं?’ इस पर नीतीश ने कहा-’हमलोग तो साथ में इतने दिनों तक काम किया। हमलोगों की तो इच्छा थी। जगजाहिर है। मगर हर पार्टी का अपना निर्णय होता है।’ ये (मोदी) आगे जरूर अपनी पार्टी नेतृत्व के मार्गदर्शन में देश की सेवा करेंगे। आगे इनको काम करने का अवसर मिलेगा। इनको यहां के बजाय केंद्र में ले जाना चाहते हैं। खुशी की बात है। हमलोग का पूरा सहयोग है। हम तो इन्हें बधाई देने आए हैं।

विपक्षी उम्मीदवार के आसार कम
चुनाव की नाैबत आती भी है ताे सत्ता पक्ष और विपक्ष के संख्या बल के मुताबिक माेदी की जीत तय है। स्पीकर चुनाव में पक्ष में 126, विपक्ष में 114 वाेट पड़े थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सत्ता पक्ष और विपक्ष के संख्या बल के मुताबिक माेदी की जीत तय।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lCHICK

Post a Comment

0 Comments