पिछली बार स्वच्छता रैंकिंग में बुरी तरह पिछड़ जाने के बाद इस बार गया नगर निगम ने रैंकिंग में सुधार को लेकर प्रयास तेज कर दिया गया है। अधिक अंक लाने के लिए स्वच्छता से लेकर उन चीजों को शामिल किया जा रहा है, जिसमें अंक में बढ़ोतरी हो। पिछली बार डाटा अपलोड नहीं किया गया था, इस बार ऐसी कोई लापरवाही नहीं हो उस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी में केंद्रीय टीम आने की संभावना है। शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से स्वच्छता सहित अन्य चीजों को लेकर फीडबैक लेंगे।
इस बार एक हजार लोग देंगे फीडबैक
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आने वाली केंद्रीय टीम स्वच्छता संबंधी सवाल पूछेंगे। इस बार करीब 600 अंक है। पिछली बार अलग-अलग इलाकों में लोगों से फीडबैक लिया गया है। इस बार करीब 1000 से अधिक लोगों से फीडबैक लेने की संभावना है।
स्वच्छता के मामले में अंक बढ़ाने को लेकर नगर निगम की ओर से लोगों से अपील की जा रही है ताकि लोग अधिक से अधिक ऐप डाउनलोड कर अपने विचार दे सके। इसमें कचरा उठाने की व्यवस्था, कचरा अलग करने के तरीके, कचरा लेने की व्यवस्था, आसपास स्वच्छता का माहौल आदि के बारे में जानकारी दी जा सकती है। स्वच्छता रैंकिंग में स्थिति सुधारने के लिए इस बार नगर निगम तैयारी शुरू कर दिया है।
पूछे जाने वाले सवाल
- शहर में सफाई की क्या स्थिति कितने अंक देंगे।
- डोर टू डोर कचरा लेने वाले क्या बताते हैं जिला व सूखा कचरा अलग लेते है या नहीं।
- यूरिनल व सामुदायिक शौचालय की सुविधा व सफाई की स्थिति क्या है।
- स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना शहर भाग ले रहा है जानकारी है या नहीं।
- स्वच्छता एप के बारे में जानकारी है या नहीं।
- आप के अगल-बगल सामुदायिक शौचालय या यूरिनल है या नहीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36MvGT1

0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box