Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

रिक्त 2 सीटों पर 28 जनवरी को उपचुनाव, तय मानी जा रही चौधरी व सहनी की उम्मीदवारी https://ift.tt/2Lrwt3E

बिहार विधान परिषद की खाली हुई दो सीटों पर उपचुनाव 28 जनवरी को होगा। चुनाव आयोग ने बुधवार को इसकी घोषणा कर दी। दोनों सीटें सुशील कुमार मोदी के राज्यसभा जाने और एमएलसी विनोद नारायण झा के विधानसभा चुनाव जीतने के कारण रिक्त हुई हैं। दोनों बीजेपी कोटे की सीट है, लेकिन दोनों सीट सहयोगी दलों जदयू और वीआईपी के हिस्से जा सकती हैं।

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी एवं पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है। इस समय अशोक चौधरी और मुकेश सहनी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। भाजपा कोटे की इन दोनों सीटों के सहयोगी दलों के पास जाने के बाद राज्यपाल द्वारा मनोनीत विधान पार्षदों में भाजपा की हिस्सेदारी बनेगी।

उस हिस्सेदारी में इन दोनों सीटों की भरपाई होगी। इस चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशी विधायकों द्वारा चुने जाएंगे। विनोद नारायण झा की सीट का कार्यकाल 21 जुलाई 2022 तक जबकि सुशील मोदी की सीट का कार्यकाल 6 मई 2024 तक है। उपचुनाव की अधिसूचना 11 जनवरी को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 18 जनवरी व नाम वापसी की 21 जनवरी है। वोटों की गिनती मतदान के दिन ही शाम 5 बजे से होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
By-elections on vacant 2 seats on January 28, Chaudhary and Sahni's candidature being considered


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oh1INr

Post a Comment

0 Comments