Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रांसपोर्ट नगर में पार्किंग वसूली में गड़बड़ी, 911 में से 205 वाहनों की ही मिली रसीद https://ift.tt/3b6NPh8

पटना नगर निगम आय बढ़ाने की विभिन्न योजनाओं को गंभीरता से लागू करने पर जोर दे रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर में नगर निगम की ओर से छापेमारी की गई। जांच में पाया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर में पार्किंग शुल्क की वसूली मुख्य सफाई निरीक्षक के माध्यम से कराई जा रही है। जांच टीम ने सुझाव दिया कि पार्किंग वसूली का मामला राजस्व से संबंधित होने की वजह से इस स्थान से वसूली राजस्व पदाधिकारी के स्तर पर कराई जानी चाहिए। जांच में 911 में से 205 वाहनों के ही रसीद मिले।

निगम को राजस्व की हो रही हानि
टीम ने ट्रांसपोर्ट से निकलने वाली गाड़ियों की तीन गेट पर गिनती की। गेट नंबर एक से 308, गेट नंबर दो से 550 व गेट नंबर तीन से 53 गाड़ियां निकलती मिलीं। इसमें 79 ट्रक, 286 चार पहिया वाहन और 546 तिपहिया वाहन थे। जांच में पाया गया कि ट्रक पड़ाव पार्किंग पर सुबह छह से अपराह्न 12 बजे तक महज 205 वाहनों के रसीद काटे गए। इसमें 76 ट्रक और 129 चार पहिया व तीन पहिया वाहनों के रसीद काटे गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Parking recovery disturbances in Transport Nagar, 205 vehicles out of 911 received


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bbB0SF

Post a Comment

0 Comments