Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

नववर्ष पर आज राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, हुड़दंग मचाने वाले जाएंगे जेल बाइकरों पर रहेगी कड़ी नजर https://ift.tt/2Lb4KUU

नववर्ष के पहले दिन काे राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। बीएमपी की 9 कंपनियां, 50 मजिस्ट्रेट, 50 पुलिस अधिकारी और 1000 जवान तैनात रहेंगे। सभी थानेदारों काे अलर्ट किया गया है। सीसीटीवी कैमरों से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। बाइकराें और रफ ड्राइव करने वालाें काे पुलिस बख्शने के मूड में नहीं है।

जश्न में हुड़दंग करने वालाें से पुलिस सख्ती से निपटेगी। ऐसे लाेगाें काे पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज देगी। सभी नदियाें में नाव परिचालन पर पूरी तरह से राेक रहेगी। नदी में भी पुलिस की पैट्राेलिंग होगी। पुलिस ब्रेथ एनेलाइजर के साथ ड्यूटी में रहेगी। अगर जांच में किसी के भी शराब पीने की पुष्टि हुई ताे सीधे हवालात जाना हाेगा।

जहां पिकनिक के लिए लोग जमा होते हैं वहां भी पुलिस रहेगी। सभी रेस्टोरेंट, बड़े होटलों और गंगा घाटों के पास सादे लिबास में जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। 31 दिसंबर की रात से ही पुलिस ने सघन वाहन जांच शुरू कर दी। इधर, शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों में शामिल पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर, ईको पार्क, गोलघर, दोनों म्यूजियम, पटना जू, गांधी मैदान, कुम्हरार पार्क, गांधी घाट सहित अन्य स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है।

भीड़ होने की स्थिति में कोविड के मानक के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जिम्मेवारी मजिस्ट्रेट काे दी गई है। ताे पुलिस गिरफ्तार करेगी। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी सार्वजनिक स्थलाें पर पुलिस रहेगी।

साेशल मीडिया पर नजर रखने के लिए टीम गठित
सामाजिक सद्भाव भंग करने वाले, अफवाह फैलाने वाले, अशांति पैदा करने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसकी मॉनिटरिंग जिला नियंत्रण कक्ष से की जाएगी। इसके लिए दो पालियों में मजिस्ट्रेट के साथ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

नगर दंडाधिकारी को जिला नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे कार्यरत रखने के साथ मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। यही नहीं साेशल मीडिया पर नजर रखने के लिए अलग से टीम बनाई गई है। किसी ने अगर साेशल मीडिया पर आपत्तिजनक पाेस्ट किया, अफवाह फैलाने की काेशिश की



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On the new year, there will be a strict management of security in the capital today, the jail bikers will go on a rampage and keep a close watch on them.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X0NyUQ

Post a Comment

0 Comments