Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार में वैक्सीन रिहर्सल कल; पटना, बेतिया और जमुई जिले के चुनिंदा केंद्रों पर की जाएगी मॉक ड्रिल https://ift.tt/38PnxNz

कोरोना वायरस टीके को लेकर गुरुवार को अच्छी खबर आई- 2 जनवरी को केंद्र सरकार बिहार समेत पूरे देश में टीकाकरण रिहर्सल करेगी, ताकि टीके के वितरण और उसे लगाने में आने वाली खामियां समय रहते दूर हो सकें। राज्यों की राजधानी में कम से कम 3 जगह रिहर्सल होगी। बिहार में पटना, बेतिया और जमुई में मॉक ड्रिल होगी।

कुछ राज्यों के ऐसे जिले भी शामिल होंगे जो बेहद दूर हैं या जहां परिवहन व्यवस्था खराब है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को राज्यों के साथ बैठक की। इससे पहले 28 व 29 दिसंबर को पंजाब, असम, गुजरात और आंध्रप्रदेश के 8 जिलों में रिहर्सल की गई थी। टीकाकरण के लिए 83 करोड़ सीरिंज खरीद का ऑर्डर दिया गया है। 35 करोड़ से अधिक सीरिंज के लिए बोलियां बुलाई गई हैं। सीरम और भारत बायोटेक की टीकों को अनुमति देने पर शुक्रवार को फैसला होगा।

हर प्वाइंट पर 25 हेल्थ केयर वर्कर्स की उपस्थिति अनिवार्य

  • मॉक ड्रिल में हर प्वाइंट पर 25 हेल्थ वर्कर्स को उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। इन्हीं पर टीका लगाने का ट्रायल किया जाएगा।
  • 75 लाख हेल्थ वर्कर्स का डेटा केंद्र को अब तक राज्यों ने दिया है। सभी राज्यों को 31 दिसंबर 2020 तक डेटा देने के लिए कहा गया था।
  • 45 लाख सरकारी हेल्थ वर्कर्स होने का अनुमान है, मेडिकल-नर्सिंग कॉलेज में पढ़ रहे या इंटर्नशिप करने वालों की संख्या भी इसमें जुड़ेगी।
  • डॉक्टरों की सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में है। अन्य हेल्थ वर्कर्स आंध्र के बाद राजस्थान, कर्नाटक में अधिक हैं।
  • सरकारी डॉक्टर करीब 12 लाख, एएनएम 8 लाख 85 हजार 383, नर्स 21 लाख 29 हजार 820, लेडी हेल्थ विजिटर 56 हजार 644 हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vaccine rehearsal in Bihar tomorrow; Mock drill to be done at select centers in Patna, Bettiah and Jamui districts


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34VT6UM

Post a Comment

0 Comments