
गया शहर के एकमात्र महिला काॅलेज गौतम बुद्ध महिला (जीबीएम) कॉलेज में रविवार को फिजिक्स, मैथेमेटिक्स, कॉमर्स तथा लाइब्रेरी साइंस विषयों में ऑनर्स कक्षाओं के नियमित रूप से संचालन व विवि से संबद्धता प्राप्त करने हेतु मगध विवि के अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया।
अधिकारियों की इस टीम में मगध विवि के सीसीडीसी-सह-संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो सिद्धनाथ प्रसाद दीन के अलावा डीएसडब्लू प्रो रुद्र प्रताप चैहान भी थे। प्रो दीन ने कहा कि कॉलेज दिनानुदिन विकास के पथ पर अग्रसर है, जिससे छात्राएं निश्चित ही लाभान्वित होगी। उन्होंने प्रधानाचार्य को लाइब्रेरी हेतु नयी पुस्तकें खरीदने हेतु विवि की ओर से सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। छात्राओं ने कोविड-19 के प्रॉटोकॉल का अनुपालन करते हुए अतिथियों को सैनेटाइजर, मास्क, दास्ताने प्रदान किया, जिसकी सबने प्रशंसा की।
अधिकारियों ने कॉलेज का, विशेष रूप से, फिजिक्स डिपॉर्टमेंट तथा कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण करते हुए अत्यंत संतोष जताया। सभी ने कॉलेज प्रशासन द्वारा शैक्षणिक तथा गैर-शैक्षणिक क्षेत्रों में छात्राओं की बहुआयामी प्रगति हेतु उठाए जा रहे कदमों की सराहना की। इससे पहले प्रधानाचार्य प्रो जावेद अशरफ सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया। कॉलेज की छात्रा मोनिका मेहता, रिया, सुरुचि, प्रियंका, राखी, रुपाली, सपना, अर्पणा आदि ने तिलक लगाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।
इनकी थी मौजूदगी
जांच दल में इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेजेज, साइंस प्रो बृज बिहारी शर्मा, संकायाध्यक्ष सामाजिक विज्ञान-सह- निदेशक, डिपार्टमेंट ऑफ लाइब्रेरी साइंस प्रो जयनन्दन प्रसाद सिंह, इन्सपेक्टर ऑफ कॉलेजेज, ऑर्ट्स ऐंड कॉमर्स प्रो दीपक कुमार, डीन फैकल्टी ऑफ कॉमर्स प्रो गिरीश नन्दन शर्मा, एएम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो शम्शुल इस्लाम, भौतिकी विभागाध्यक्ष, एएम कॉलेज डॉ अजय कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, भौतिकी, गया कॉलेज प्रो विजय कुमार वर्मा आदि शामिल थे।
काॅलेज के शिक्षक भी थे उपस्थित
महाविद्यालय निरीक्षण के इस अवसर पर भौतिकी विभागाध्यक्ष डाॅ शिल्पी बनर्जी, रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो अफ्शां सुरैया तथा डॉ बनिता कुमारी, जन्तु विज्ञान विज्ञानाध्यक्ष डॉ फरहीन वजीरी, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो उषा राय, प्रो किश्वर जहां बेगम, डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी तथा डॉ पूजा, हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ किरण बाला तथा डॉ प्यारे मांझी, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ पवन कुमार पाण्डेय, गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ दीपशिखा पांडे, संगीत विभागाध्यक्ष डॉ नूतन कुमारी, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ निर्मला कुमारी तथा डॉ शगुफ्ता अंसारी, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सहदेव बाउरी तथा डॉ नगमा शादाब, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रीति शेखर, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ जया चैधरी, डॉ पूजा राय तथा डॉ अमृता घोष सहित अन्य सभी विभागों के फैकल्टीज तथा शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oyEORT
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box