Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

गायघाट में लाखों रुपए की निकासी के बाद भी घरों में नहीं पहुंचा नल का जल https://ift.tt/3pSjsit

बोरिंग से एक बूंद पानी ही नहीं निकला तो हर घर नल का जल कैसे पहुंचेगा। बीडीओ साहब से शिकायत कर व डीएम साहब के यहां आवेदन देकर थक गए हैं। यह कहना था कांटा पिरौंछा उत्तरी पंचायत के बेनीबाद अल्पसंख्यक टोले के लोगों का। टोले के रेयाज अहमद, इजतवा हसन रिजवी, इफ्तेखार अहमद, मो. हैदर व शमशे आलम का कहना था कि वार्ड 14, 15, 16 व 17 में इस याेजना के तहत पानी पहुंचाने के लिए बोरिंग, पानी टंकी व पाइप लाइन लगाई गई।

बोरिंग भी मानक से कम फीट गहराई पर है। अब तक उससे पानी भी सही से नहीं निकला। अब वहां घास फूस उग आए हैं। ग्रामीणों का कहना था कि चाराें वार्डाें में लाखाें की निकासी हो गई है पर कार्य एजेंसी द्वारा काम के नाम पर बोरिंग कराई गई है। सिर्फ वार्ड 14 में बोरिंग के साथ ही कुछ दूरी ऊपर ही ऊपर पाइप लाइन बिछाई गई है।

इस बाबत वार्ड क्रियान्वयन समिति ने कुछ भी बोलने से परहेज किया। वहीं बीडीओ डाॅ. विमल कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है मुखिया व वार्ड क्रियान्वयन समिति को 15 दिनों के अंदर अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए कहा गया है, अगर निर्धारित समय के अंदर कार्य नहीं होते हैं तो कार्रवाई होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नल जल योजना के तहत गाड़ी गई बोरिंग दिखावे के लिए रह गई है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38iffyU

Post a Comment

0 Comments