Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Facts Of Shahjahan in hindi


                      Information about shahjahan

Facts Of Shah-jahan in hindi,shahjahan history,shahjahan imprisoned,shahjahan image
Shah-jahan-image

जहांगीर के बाद सिंहासन पर शाहजहां बैठा. खुर्रम ने 1628 में तख्त संभाला. खुर्रम ने शाहजहां का नाम ग्रहण किया जिसका अर्थ होता है दुनिया का राजा. जोधपुर के शासक मोटा राजा उदय सिंह की बेटी जगत गोसाई के गर्भ से 5 जनवरी 1592 ई खुर्रम शाहजहां का जन्म लाहौर पाकिस्तान में हुआ था। कहते हैं उसने अपनी बेगम मुमताज की याद में ताज महल का निर्माण कराया था। ... - चौदहवीं संतान को जन्म देते समय मुमताज महल ने 17 जून 1631 की सुबह उसने तड़पते हुए प्राण त्‍यागे थे।

* 1612 ई में खुर्रम का विवाह आसफ खान की बेटी अरजुमंद बानो बेगम से हुआ, जिसे शाहजहां ने मलिका-ए-जमानी की उपाधि प्रदान की. 1631 ई में प्रसव पीड़ा के कारण उसकी मृत्यु हो गई.

* 24 फरवरी 1628 ई में शाहजहां आगरे में अबुल मुजफ्फर शहाबुद्दीन मुहम्मद साहिब किरन-ए-साहिब की उपाधि प्राप्तकर सिंहासन पर बैठा.

* आगरा के परिवार से आने वाली अर्जुमंद बानू बेगम (मुमताज) का निकाह 19 बरस की उम्र में खुर्रम (शाहजहां) के साथ 1612 में हुआ.
* 1 करोड़ रुपये की मुमताज की निजी मिल्कियत शाहजहां ने अपनी बेटी जहांआरा बेगम को सौंप दी.
* इसके बाद शाहजहां ने मुमताज की याद में ताज महल बनाने का फैसला किया, जिसके निर्माण में 22 साल लगे.
* 19 साल चली शाद में उनके 14 बच्चे हुए, जिनमें से 7 की उम्र में ही मौत हो गई.
* शाहजहां ने आसफ खान को वजीर पद प्रदान किया. इसने महावत को खानखाना की उपाधि प्रदान की.
* इसने नूरजहां को 2 लाख रूपए प्रतिवर्ष पेंशन देकर लाहौर जाने दिया, जहां 1645 ई में उसकी मृत्यु हो गई.
* शाहजहां को ताज महल के लिए याद किया जाता है, जो उसने आगरा में यमुना नदी के किनारे अपनी पत्नी मुमताज महल के लिए सफेद संगमरमर से बनवाया था. ताजमहल को बनाने वाला कलाकार उस्ताद अहमद लाहौरी था.
* शाहजहां के शासनकाल को स्थापत्यकला का स्वर्णिम युग कहा जाता है. शाहजहां ने दिल्ली का लालकिला, दीवाने आम, दीवाने खास, दिल्ली की जामा मस्जिद, आगरा की मोती मस्जिद बनवाई.
* शाहजहां ने 1638 ई में अपनी राजधानी को आगरा से दिल्ली लाने के लिए यमुना के दाहिने तट पर शाहजहांनाबाद की नींव डाली.आगरा की जामा मस्जिद का निर्माण शाहजहां की बेटी जहांआरा ने करवाया.
* शाहजहां के दरबार के प्रमुख चित्रकार मुहम्मद फकीर और मीर हासिम थे. शाहजहां के बेटों में दाराशिकोह सबसे बुद्धिमान था, उसने भगवद गीता और योगवशिष्ठ उपनिषद् और रामायण का अनुवाद फारसी में करवाया.
* शाहजहां ने दिल्ली में एक कॉलेज का निर्माण करवाया और दारूल बका कॉलेज की मरम्मत कराई.
* शाहजहां के बीमार पड़ने पर उसके चारों बेटों दारा शिकोह, शाहशुजा, औरंगज़ेब और मुराद बख़्श में 1657 ई में उत्तराधिकार के लिए संघर्ष शुरू हो गया.
* 18 जून को 1658 ई में औरंगजेब ने शाहजहां को बंदी बना लिया.
* 25 अप्रैल 1658 ई में दारा और औरंगजेब के बीच धरमट का युद्ध हुआ. इस युद्ध में दारा हार गया.
* सामूगढ़ का युद्ध 1658 ई को दारा और औरंगजेब के बीच हुआ, इस युद्ध में भी दारा हार गया. दाराशिकोह, मुगल बादशाह शाहजहां का सबसे बड़ा बेटा था.
* दारा शिकोह बहुत दानी प्रवृति का व्यक्ति था. दाराशिकोह को शाह बुलंद इकबाल के रूप में जाना जाता है.
* उत्तराधिकारी का अंतिम युद्ध देवराई की घाटी में 12 से 14 अप्रैल 1659 ई. को हुआ.
* इस युद्ध में दारा के हारने पर उसे इस्लाम धर्म की अवहेलना करने के अपराध में 30 अगस्त 1659 ई में उसकी हत्या कर दी गई.
* आगरा के किले में अपने कैदी जीवन के आठवें साल मतलब 31 जनवरी 1666 ई को 74 साल की उम्र में शाहजहां की मृत्यु हो गई.

* जिस ताजमहल की खूबसूरती की पूरी दुनिया दीवानी है. उसके बनने की वजह शाहजहां की बेगम मुमताज महल का इंतकाल साल 17 जून 1631 को हुआ था.


Post a Comment

0 Comments