Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

1.40 लाख की अवैध शराब और सामग्री जब्त, आबकारी विभाग और पुलिस ने की कार्रवाई https://ift.tt/2BtlXUA

शहर में अवैध शराब का कारोबार जिस माहौल में किया जा रहा है उसमें आदमी उस शराब के साथ ही गंदगी के कारण होने वाली बीमारियों से नहीं बच सकता। सोमवार सुबह आबकारी पुलिस और थाना स्टेशन रोड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 1 लाख 40 हजार रुपए की अवैध शराब और सामग्री जब्त की गई है।

पुलिस बल ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर एकाएक कार्रवाई शुरू की जिसके चलते बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। इतवारा बाजार क्षेत्र में नदी किनारे के मोहल्ले पर की गई कार्रवाई में 1830 किलाे महुआ लाहन और 78 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। कार्रवाई में जमीन और नदी किनारे नाली और पिछले कई माह से बदबू दे रही कीचड़ के आसपास खोदकर रखे गए 90 कुप्पे, चार बड़े ड्रम और 30 मटके बरामद किए हैं। इस दाैरान आबकारी विभाग के प्रभारी नीलेश पवार, थाना स्टेशन रोड टीआई सतीश कुमार अंधमान, एसआई रमेश नागले, राहुल पटेल, आरक्षक रवीश बाेहरे के साथ बड़ी मात्रा में पुलिस उपस्थित था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Cy4xqv

Post a Comment

0 Comments