Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

काेराेना से बिहार में 2 और माैतें, लेकिन रिकवरी रेट 62.5%, राष्ट्रीय औसत से 12.6% ज्यादा https://ift.tt/2UJdUdg

राज्य में रविवार को भी 186 संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6475 हो गई है। वहीं, 24 घंटे में 289 स्वस्थ हुए। अबतक 3975 संक्रमित कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। वैशाली और कटिहार में कोरोना से एक-एक की मौत हुई और कुल संख्या 39 हो गई।

रविवार को जिन नए मरीजों की पहचान की गई उनमें बांका में 4, भागलपुर में 5, भोजपुर में 1, बक्सर में 4, पूर्वी चंपारण में 3, मधुबनी में 1, मुंगेर में 2, मुजफ्फरपुर में 11, नवादा में 6, पटना में 6, सारण में 13, शिवहर में 16, सीतामढ़ी 24, वैशाली में 4, पश्चिमी चंपारण में 7, औरंगाबाद में 7, गया में 1, गोपालगंज में 12, कटिहार में 14, लखीसराय में 1, मधेपुरा में 1, नालंदा में 4, सहरसा में 13, समस्तीपुर में 13, शेखपुरा में 3, सीवान में 12, वैशाली में 10 और पश्चिम चंपारण में 7 संक्रमित हैं।

खुशी की बात यह है कि जिस रफ्तार से संक्रमित मिल रहे हैं उससे अधिक ठीक हो रहे हैं। बिहार की रिकवरी दर, राष्ट्रीय दर से अधिक है। बिहार की रिकवरी रेट रविवार को बढ़कर 62.5 फीसदी हो गई है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 49.9 फीसदी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कटिहार में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद अन्य लोगों की जांच के लिए निकले कर्मचारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ULj7RB

Post a Comment

0 Comments