Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

8 नए पॉजििटव मिलने के बाद आंकड़ा 233, लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण https://ift.tt/2Yw7U8L

शनिवार को जिले में कोरोना के नए 8 मरीज मिले हैं। इससे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 233 हो गई है। इन पॉजिटिव मरीजों में 4 आंदर के और तीन पचरुखी के हैं। एक मरीज महाराजगंज का बताया जा रहा है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि रंजन राकेश ने बताया है कि अब तक 3982 लोगों की जांच के लिए नमूने लिए गए हैं। 233 लोग संक्रमित हैं। 3273 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है। 480 लोगों की रिपोर्ट लंबित है। अभी 85 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।

दिल्ली और सूरत से आए हैं प्रवासी मजदूर
शनिवार को तीन नए मरीज मिले हैं। ये सभी सूरत और नई दिल्ली से आए हैं। सभी को गांधी स्मारक विद्या मंदिर हाई स्कूल में क्वारेंटाइन किया गया था। जानकारी के अनुसार मंगलवार को हाईस्कूल सेंटर से 40 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से तीन की रिपोर्ट पाँजिटिव आई। सभी को जिलास्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। विदित हो कि जिले में अन्य राज्यों से लगातार प्रवासियों का आना लगा हुआ है। प्रशासन की नजर इनपर बनी हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30Ernql

Post a Comment

0 Comments