Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

स्कूटी छीन रहे लुटेरों से भिड़ गई छात्रा, पिटाई के बाद पुलिस के हवाले, एक लुटेरा भीड़ के बीच भाग निकला https://ift.tt/2CrPHSk

करजा थाना क्षेत्र के जीयन राजपूत द्वार के निकट शनिवार की दोपहर एक छात्रा से बाइक पर सवार दो लुटेरों ने हथियार के बल पर स्कूटी छीनने का प्रयास किया। हालांकि छात्रा हिम्मत दिखाकर लुटेरों से भिड़ गई। छात्रा ने लुटेरों की जमकर पिटाई भी की। हो-हल्ला होने के बाद स्थानीय ग्रामीणाें की भीड़ जुट गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने भी जमकर लुटेरों की धुनाई कर दी। इस दौरान एक लुटेरा भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। मुखिया विकास कुमार सिंह ने इसकी सूचना करजा पुलिस को दी। जहां करजा पुलिस ने भीड़ से बचाकर लुटेरा काे थाने ले गई। छात्रा रानी कुमारी मुजफ्फरपुर से रक्सा स्थित अपने घर जा रही थी, इसी बीच बाइक सवार दो लुटेरों ने हथियार दिखाकर स्कूटी छीनने लगे।

फरार लुटेरे की गिरफ्तारी को छापे

उक्त छात्रा कबड्‌डी व जूडो-कराटे से जुड़ी हुई है। वह इसका प्रशिक्षण भी ले चुकी है। लुटेरा की पहचान बंगरा पानापुर के मनीष कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पकड़े गए लुटेरा से पूछताछ की जा रही है। उसकी निशानदेही पर फरार लुटेरे काे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

आमताैर पर लुटेराें का लाेग विराेध नहीं कर पाते हैं। लेकिन, इस छात्रा ने हिम्मत दिखाई ताे लुटेरे पकड़े गए। यह सराहनीय है और आमलाेगाें ने लिए अनुकरणीय भी। -जयंत कांत, एसएसपी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Schoolgirl clashed with robbers snatching Scooty, handed over to police after beating


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hOJEar

Post a Comment

0 Comments