Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

टिड्डी दलों से नियंत्रण के लिए किसानों को लगातार किया जा रहा है जागरूक https://ift.tt/30FboZe

टिड्डी दल के संभावित प्रकोप को देखते हुए उत्तरप्रदेश से सटे बिहार के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसी को लेकर शेखपुरा जिले में भी टिड्डी दलों से नियंत्रण के लिए आत्मा के द्वारा शनिवार को जागरुकता रथ रवाना किया गया है। यह रथ गांव-गांव जा कर टिड्डी दलों से नियंत्रण के लिए किसानों को जागरूक करेगी।

इस बाबत कृषि पदाधिकारी लालबच्चन राम ने बताया किटिड्डी दल के प्रकोप की दिशा में एक साथ इकट्ठा होकर ढोल-नगाड़ो, टीन के डब्बे, थालियों आदि को बजाते हुए शोर मचाने से टिड्डी दल आस-पास के खेतों में आक्रमण नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि धतुरहा, अकवन एवं नीम के पत्तों को नहीं खाता है अतः किसानों को इन पौधों का काढ़ा बनाकर रखें तथा प्रतिकूल स्थिति में फसलों पर छिड़काव करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farmers are constantly being made aware for locust control


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AxZxl0

Post a Comment

0 Comments