Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पीरो स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर की गई कोरोना संदिग्धों की स्वास्थ्य जांच https://ift.tt/3efEYZk

प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में बुधवार को शिविर लगा। जिसमें कोरोना की जांच की गई। होम क्वारेंटाइन पर रह रहे प्रवासियों के साथ-साथ आम लोगों के स्वाब की भी जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डाॅ. राजीव कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा व जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी के निर्देश पर शिविर लगा। जिसमें 86 प्रवासियों सहित आम लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने लोगों से जांच कराने की अपील के साथ उन्हें सीएचसी पहुंचाने में सहयोग किया।

सीएचसी पहुंचे सभी व्यक्तियों का थर्मल स्कैनर से जांच के बाद स्वाब जांच के लिए भेजा गया। अधिकांश व्यक्तियों में टेम्परेचर सामान्य होने के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता सामान्य पाया गया। कुछ लोगों का रिपोर्ट सामान्य से कम होने की स्थिति में उन्हें दवा के साथ सलाह दी गई। खान-पान पर ध्यान देने, नियमित योगा करने के साथ सामाजिक दुरी का पालन करने तथा मास्क का उपयोग निरंतर करने की बात बताई गयी। डाॅ अर्ताउरहमान, बीएचएम नासीर हुसैन, आशा समन्वयक संजय राज, संजय कुमार, बीएम केयर रूपेश रंजन तिवारी, लैब टेक्नीशियन तपेन्द्र कुमार, अनील कुमार राय, शिक्षक संजीव कुमार, अजय कुमार सहित अन्य कई स्वास्थ्यकर्मी थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Health checkup of Corona suspects conducted by camp at Piro Health Center


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BhWi10

Post a Comment

0 Comments