Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बहरी महादेव जाने वाले रास्ते की मनरेगा से की जाएगी मिट्टी भराई और ईंट सोलिंग https://ift.tt/2AC9duX

स्थानीय पीराे अनुमंडल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थान बहरी महादेव तक जाने वाले रास्ते का मनरेगा के तहत मिट्टी भराई व ईंट सोलिंग का कार्य होगा। इसे 20 जून तक पूरा करना है। बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस रास्ते की चाैड़ीकरण के लिए सड़क के दोनों किनारे वाले किसानों ने अपनी भूमि दान दी थी। मनरेगा से कार्य कराए जाने के लिए संकीर्तन नगरी बहरी महादेव समिति के सदस्य शत्रुघ्न सिंह, शिवप्रसाद सिंह, जयकिशुन सिंह, राजेश गुप्ता, आलोक कुमार ने आवेदन दिया था।

जिसे स्वीकार करते हुए कार्य शुरु करने की अनुमति भी प्रदान कर दी गयी है। अगिआंव बाजार-पीरो पथ से बहरी महादेव स्थल तक पहुंचने के लिए करीब 700 फीट लंबा और 18 फीट चौड़ा रास्ते पर कार्य कराया जाना है। बाद में इस रास्ते की पीसीसी कराए जाने के साथ पौधरोपण होगा और रंग-बिरंगी लाइटें लगाई जाएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The way to Bahri Mahadev will be filled with mud and brick soling by MNREGA.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YNXDVx

Post a Comment

0 Comments