Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

1109 नए संक्रमित मिले, 1206 ठीक भी हुए, राज्य में काेरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ कर 65.5 प्रतिशत https://ift.tt/2ZOlVQZ

राज्य में मंगलवार को भी 1109 नए संक्रमित मिले। इस तरह राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28564 हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में रिकाॅर्ड 1206 संक्रमित कोरोना को हराने में सफल रहे। राज्य में अब तक 18741 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 10303 सैंपल की जांच की गई। मंगलवार को अरवल में 11, बांका में 6, भागलपुर में 81, बक्सर में 21, दरभंगा में 7, पूर्वी चंपारण में 23, गया में 46, जमुई में 1, जहानाबाद में 26, लखीसराय में 8, मधेपुरा में 11, मधुबनी में 3, मुंगेर में 1, मुजफ्फरपुर में 177, नालंदा में 2, नवादा में 1, पटना में 122, पूर्णिया में 11, सहरसा में 26, शेखपुरा में 14, शिवहर में 5, सीतामढ़ी में 11, सुपौल में 8, वैशाली में 14, पश्चिमी चंपारण में 5 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

राज्य में काेरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ कर 65.5 प्रतिशत

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह अस्पताल और ईएसआई हॉस्पिटल में भी कोविड-19 मरीजों के लिए सौ-सौ बेड की व्यवस्था की गई है। बिहार में कोरोना की रिकवरी रेट अब बढ़कर 65.5 प्रतिशत हो गई है। पहले 63 फीसदी थी। अब तक 18741 कोविड-19 के मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 9624 है। होम आइसोलेशन में भी वे ही मरीज रहेंगे जिनमें कोविड-19 के स्पष्ट लक्षण नहीं दिख रहे हैं।

अस्पतालों में खुलेंगे हेल्प बूथ

राज्य के सभी अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमितों समेत सभी प्रकार के मरीजों की सुविधा के लिए ‘मे आई हेल्प यू’ बूथ या रिसेप्शन प्वाइंट की व्यवस्था की जाएगी। नई व्यवस्था से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी कोई भी जानकारी हासिल करने या बीमार लोगों को बात रखने में आसानी होगी। कई जिलों में टेली मेडिकल काउंसिलिंग की भी व्यवस्था की गई है।

एनएमसीएच अधीक्षक को हटाया

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिंह को हटाकर डॉ. विनोद कुमार सिंह को प्रभार दिया है। आदेश में कहा गया है कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिंह को पद से हटाया जाता है और उनकी जगह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद कुमार सिंह को अधीक्षक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1109 newly infected, 1206 recovered, recovery rate of Karona patients increased to 65.5 percent in the state


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fKrYeR

Post a Comment

0 Comments