जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में आम लोगों में दशहत का माहौल कायम हो गया है। फिर रविवार को जिले में 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर चार सौ तक के आंकड़ा को छू लिया है। इन सभी मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद सभी मरीजों को इलाज के लिए शहर के डुमरा स्थित कोविड हेल्थ केयर सेंटर में भेज दिया गया है। इसकी जानकारी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने दी है। उन्होंने कहा कि ये सभी मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क सूची के है।
इन सभी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 400 हो गयी है। इसमें 201 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए है। जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 177 एक्टिव केस हैं। कोविड सेंटर के इंचार्ज डॉ. सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार को 19 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ताली बाजाकर इनसभी मरीजों को विदा किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WW0bko
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box