Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

डीजल की कीमतों में फिर हुआ इजाफा, दिल्ली में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 81.79 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा https://ift.tt/2WUGnO3

आज तेल कंपनियों ने डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है। राजधानी दिल्ली में डीजल आज 15 पैसे महंगा हो गया है। इस बढ़ोतरी के साथ राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 81.79 रुपए प्रति लीटर हो गई है। हालांकि आज भी पेट्रोल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। वह 80.43 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।


लगातार बढ़ रही डीजल की कीमत लेकिन पेट्रोल स्थिर
5 दिन पहले डीजल के दाम में 12 पैसे का उछाल आया था। उससे एक दिन पहले भी डीजल 17 पैसे महंगा हुआ था। पेट्रोल की बात करें तो इसमें पिछले 26 दिनों से बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसकी कीमत में आखिरी बार 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपए लीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 80.43 81.79
मुंबई 87.19 79.92
चेन्नई 83.63 78.73
कोलकाता 82.10 76.91
इंदौर 88.18 81.24
भोपाल 88.08

81.15

रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पेट्रोल की क़ीमतों में आखिरी बार 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f189yJ

Post a Comment

0 Comments