Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

15 दिन बाद काम करने लगेगा विद्युत शवदाह गृह https://ift.tt/30crTLP

श्मशान घाट स्थित बुडको द्वारा ढाई करोड़ रुपए से बना विद्युत शव दाह गृह 15 दिन बाद से काम करने लगेगा। यहां लोग मृतक का दाह संस्कार कर सकेंगे। विद्युत शवदाह गृह में लगे ट्रांसफाॅर्मर तक तीन फेज बिजली आपूर्ति के लिए लगाए जाने वाले पोल का विवाद मंगलवार को उपनगर आयुक्त श्याम नंदन प्रसाद ने मध्यस्थता कर सुलझा दिया। दरअसल, ट्रांसफार्मर तक लाइन ले जाने के लिए बिजली के 2 पोल गाड़े गए थे, जिसमें से एक पोल सड़क पर गाड़ा गया था। जमीन मालिक व ग्रामीण इस से आक्रोशित थे। ग्रामीण वहां से पोल हटाने को लेकर आमादा थे। मंगलवार को उपनगर आयुक्त बुडको के अधिकारियों के साथ श्मशान घाट पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता के बाद पोल को बीच सड़क से हटाकर किनारे गड़वाया। उपनगर आयुक्त ने बताया कि आठ माह से विद्युत शवदाह गृह बनकर तैयार है, परंतु निगम के हैंडओवर नहीं होने के कारण चालू नहीं हो पाया है। इसे शीघ्र चालू कराने की दिशा में उन्होंने खुद दिलचस्पी ली और बिजली पोल के विवाद को सुलझाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39zJv7c

Post a Comment

0 Comments